देश

हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में भेंट की। इस मुलाकात को सर्जियो गोर ने बेहद शानदार बताया और पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

PM Narendra Modi meets Sergio Gor

भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ की मुलाकात (फोटो- @narendramodi)

भारत में नामित अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात को सर्जियो ने शानदार बताते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि भारत में अमेरिका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें- जापान को पहली महिला प्रधानमंत्री के लिए करना होगा और इंतजार? सत्तारूढ़ गठबंधन में टूट से साने ताकाइची की राह हुई मुश्किल

पीएम मोदी का ट्वीट

अमेरिकी सीनेट (संसद का उच्च सदन) के भारत में अमेरिका के नये राजदूत के रूप में गोर को नामित करने की पुष्टि करने के बाद वह (गोर) छह दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। इस दौरान प्रबंधन और संसाधन मामलों के उप मंत्री माइकल जे रिगास भी उनके साथ हैं। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।”

राष्ट्रपति ट्रंप PM मोदी को अपना महान मित्र मानते हैं- गोर

अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि हमने विदेश मंत्री जयशंकर, एनएसए डोभाल और विदेश सचिव मिसरी के साथ कई बैठकें कीं। अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। हमने महत्वपूर्ण खनिजों के महत्व पर भी चर्चा की। हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। आगे गोर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को अपना महान और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं।

फिलहाल टैरिफ पर है तनाव

रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से भारतीय उत्पादों के आयात पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद नयी दिल्ली और वाशिंगटन के संबंध तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं। भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” बताया है। हालांकि, ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर हुई हालिया बातचीत से तनावपूर्ण संबंधों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार Author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा... और देखें

End of Article