देश

'हरियाणा चुनाव के वोटर लिस्ट में किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली', राहुल के आरोपों पर सूत्रों के हवाले से EC का जवाब

राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग के सूत्रों के ने कहा कि हरियाणा चुनाव में मतदाता सूची को लेकर एक भी शिकायत नहीं मिली। हरियाणा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों के खिलाफ अभी केवल 22 चुनावी अर्जियां लंबित हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल के आरोपों के मुद्देनजर चुनाव आयोग ने पूछा कि मतदान केंद्रों पर आखिर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे?

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने ईसी पर फिर लगाया 'वोट चोरी' का आरोप। तस्वीर-ANI

Rahul Gandhi : बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने 'वोट चोरी' के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर हमलावर हुए। राहुल ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर पर मतदाता सूची में 'धोखाधड़ी' का आरोप लगाया। राहुल ने दावा किया कि 'हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी की गई। राहुल ने कहा कि पोस्टल बैलेट में कांग्रेस आगे थी राहुल ने कहा कि मैं 101 फीसदी सच के साथ सामने आया हूं। हरियाणा में कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया।

EC का सवाल पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के एजेंट क्या कर रहे थे?

राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग के सूत्रों के ने कहा कि हरियाणा चुनाव में मतदाता सूची को लेकर एक भी शिकायत नहीं मिली। हरियाणा चुनाव में 90 विधानसभा सीटों के खिलाफ अभी केवल 22 चुनावी अर्जियां लंबित हैं। सूत्रों के मुताबिक राहुल के आरोपों के मुद्देनजर चुनाव आयोग ने पूछा कि मतदान केंद्रों पर आखिर कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे? पोलिंग एजेंट को यदि ऐसा लगा कि मतदाता पहले ही मतदान कर चुका है अथवा मतदाता की पहचान संदिग्ध है तो उसने इसका विरोध क्यों नहीं किया? चुनाव आयोग ने पूछा कि फर्जी, मृत और दूसरे स्थानों पर चले गए मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने के चुनाव आयोग की SIR प्रक्रिया का राहुल गांधी समर्थन करते हैं या इसका विरोध?

बीएलए ने कोई शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई?

ईसी ने पूछा कि मतदाता सूची में एक नाम यदि कई जगह दिखे तो कांग्रेस के बीएलए ने इस पर आपत्ति क्यों नहीं उठाई? यही नहीं दोहराव वाले नामों को लिस्ट से हटाने के लिए मतदाता सूची का जब पुनर्निरीक्षण किया जा रहा था तो बीएलए ने कोई शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई?

ईसी के मुताबिक कुछ लोगों का दावा है कि फर्जी लोगों ने कांग्रेस के लिए मतदान किया। राहुल गांधी यह कैसे जानते हैं कि फर्जी मतदाताओं ने भाजपा को वोट दिया?

'SIR के दौरान कांग्रेस ने कोई शिकायत क्यों नहीं की?'

सूत्रों के मुताबिक ईसी ने यह भी कहा कि ऐसे आवास जिनका हाउस नंबर जीरो है, ऐसे आवासों एवं मकानों के लिए पंचायत और नगरपालिकाओं द्वारा कोई नंबर नहीं दिया गया था, इस तरह के मकानों और आवासों का हाउस नंबर जीरो है। हाउस नंबर जीरो देने का काम बीएलओ की तरफ से हुआ। ईसी ने पूछा कि बिहार में एक अगस्त से 15 अक्टूबर तक एसआईआर के दौरान कांग्रेस ने कोई शिकायत क्यों नहीं की?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव Author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना... और देखें

End of Article