बीच जंग इजराइल और ईरान दोनों के विदेश मंत्रियों ने किया एस जयशंकर को फोन, जानिए क्या हुई बात

ईरान और इजराइल के बीच भीषण जंग जारी है। अभी दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों और ड्रोन्स से हमला कर रहे हैं। ईरान सीधे इजराइल की राजधानी तेल अवीव तक मिसाइल दाग चुका है।

s jai shankar iran

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

इजराइल के ईरान पर हमले के बाद एक नई जंग की शुरुआत हो चुकी है। इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अड्डों, सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया, जिसके बाद अब ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से पलटवार कर दिया है। इस जंग के बीच ईरान और इजराइल दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है।

ये भी पढ़ें- ईरान का पलटवार, इजराइल पर दाग दी सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें; तेल अवीव में धमाके; मदद करने आया अमेरिका

एस जयशंकर को आया ईरान-इजराइल से फोन

जयशंकर ने बताया कि उन्हें इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार का फोन आया। उन्होंने लिखा- “आज दोपहर इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार का फोन आया, जिसमें ताजा घटनाक्रम पर चर्चा हुई।” जयशंकर ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि उन्होंने ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की। उन्होंने लिखा- “आज शाम ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची से ताजा घटनाक्रम पर बात की।”

एस जयशंकर को क्यों किया फोन?

दरअसल भारत के दोनों देशों ईरान और इजराइल से संबंध बेहतर रहे हैं। ईरान से सदियों पुराना संबंध है तो इजराइल से हाल के सालों में संबंध मजबूत हुए हैं और वो भारत के साथ कई सैन्य-असैन्य सहयोगों में भागीदार है। यही कारण है कि दोनों देशों ने नेताओं ने भारत के विदेश मंत्री से बात कर अपनी-अपनी स्थिति से अवगत कराया और अपना-अपना पक्ष रखा। आम तौर पर जंग के दौरान ऐसा करने की परंपरा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपाल ने अपने करियर की शुरुआत से ही डिजिटल पत्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited