19 सितंबर 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी
19 सितंबर 2024, हिंदी न्यूज़ और बड़ी खबरें: भारतीय नौसेना द्वारा अमेरिका से पट्टे पर लिया गया एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया। वहीं, निर्वाचन आयोग ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि ये अस्थायी आंकड़े हैं और डाक मतपत्रों तथा दूरदराज के इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इनमें वृद्धि हो सकती है। पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। उधर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए। मथुरा जंक्शन के स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की। मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ। जानिए देश-दुनिया की सभी अहम और बड़ी खबरें।
19 सितंबर 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी
19 सितंबर 2024, हिंदी न्यूज़ और बड़ी खबरें:
- एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बंगाल की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त
- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 प्रतिशत मतदान
- उत्तर प्रदेश : मथुरा में मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
- हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी
आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य घोष का चिकित्सा पंजीकरण रद्द
पश्चिम बंगाल चिकित्सा परिषद (डब्ल्यूबीएमसी) ने सरकारी आर.जी.कर अस्पताल के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पंजीकरण बृहस्पतिवार को रद्द कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घोष आर.जी.कर अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामलें में इस समय केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। डब्ल्यूबीएमसी द्वारा तैयार की जाने वाली पंजीकृत चिकित्सकों की सूची से घोष का नाम 19 सितंबर को हटा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि घोष का लाइसेंस बंगाल चिकित्सा अधिनियम 1914 के विभिन्न प्रावधानों के तहत रद्द किया गया।दौसा में 17 घंटे गड्ढे में फंसी बच्ची को सकुशल निकाला गया
राजस्थान के दौसा जिले में 35 फुट गहरे गड्ढे में गिरी दो साल की बच्ची को 17 घंटे की मशक्कत के बाद बृहस्पतिवार सुबह सकुशल निकाल लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिले में बांदीकुई थानाक्षेत्र के जोधपुरिया गांव में दो साल की बच्ची नीरू बुधवार शाम पांच बजे खेलते -खेलते एक बोरवेल के समीप 35 फुट गहरे गड्ढे में गिर गई थी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बच्ची 30 फुट की गहराई पर फंसी हुई थी तथा बुधवार शाम सूचना मिलते ही दौसा से एसडीआरएफ की बचाव टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई एवं बटालियन मुख्यालय गाडोता से जरूरी उपकरणों के साथ अनुभवी जवानों की विशेषज्ञ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले बचाव दलों ने बोरवेल में ‘वीएलसी कैमरा’ डाल कर बच्ची पर निगरानी रखी और उसतक ऑक्सीजन पहुँचाई तथा स्थानीय प्रशासन ने बोरवेल से 15 फीट की दूरी पर जेसीबी एवं एलएनटी मशीनों की मदद से खुदाई का कार्य जारी। उन्होंने बताया कि समय-समय पर बालिका को बोतल से पानी एवं दूध पीने के लिए दिया गया तथा जेसीबी मशीनों से करीब 30 फीट की खुदाई करने के बाद सुरंग बनाने का कार्य शुरू किया गया। सिसोदिया ने बताया कि एसडीआरएफ के दो जवानों संदीप कुमार तथा बजरंग लाल ने 20 फुट सुरंग से आगे खुदाई शुरू की तथा तीन फुट और खुदाई करने के बाद दोनों जवानों को सुबह करीब 10 बजकर10 मिनट पर सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि दोनों जवानों ने 23 फीट लम्बी सुरंग से 35 फीट की गहराई में फंसी बच्ची नीरू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।राहुल गांधी के खिलाफ बयानों को लेकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों को लेकर उनके खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के विरूद्ध यहां एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘यहां हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भारत में सिखों को लेकर अमेरिका में दिए गए बयानों के मामले में रेल राज्य मंत्री बिट्टू ने रविवार को उन पर निशाना साधा था और कहा था कि ‘‘जब बम बनाने में माहिर लोग राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, तो वह देश के ‘नंबर एक’ आतंकवादी हैं।’’ इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि बिट्टू ‘एक सिरफिरे आदमी’ की तरह बात कर रहे हैं।आरजी कर मामला: ईडी ने तृणमूल विधायक को पूछताछ के लिए तलब किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले की पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रॉय पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष हैं और आरजी कर रोगी कल्याण समिति का प्रभार भी संभालते हैं। केंद्रीय अन्वेष्ण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी इस मामले में उनसे पूछताछ की है क्योंकि वह भी इस मामले में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। ईडी ने मंगलवार को सेरामपुर विधायक के परिसर के अलावा कुछ अन्य परिसरों की भी तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि रॉय को मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित ईडी कार्यालय में बृहस्पतिवार को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ने इस मामले में अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष और उनके तीन कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सिक से नौ अगस्त को बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के बाद यहां कथित अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। महिला चिकित्सिक के साथ हुए जघन्य अपराध के खिलाफ राज्य में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। साथ ही राज्य सरकार और चिकित्सकों के बीच अब भी गतिरोध जारी है। संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से 'उचित मंजूरी' मिले बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं।कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती की
कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ‘अध्ययन परमिट’ में कटौती करने का ऐलान किया है जिससे बहुत से भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम इस साल 35 फीसदी कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट जारी कर रहे हैं तथा अगले साल इसमें 10 फीसदी और कमी की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आव्रजन हमारी अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है, लेकिन जब खराब तत्व व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं और छात्रों का फायदा उठाते हैं, तो हम कार्रवाई करते हैं।’’ यह कदम तब उठाया गया है जब कनाडा सरकार अस्थायी निवासियों की संख्या कम करने पर विचार कर रही है। कनाडा भारतीय विद्यार्थियों के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक है। ट्रूडो की घोषणा से कनाडा में पढ़ने की इच्छा रखने वाले कई भारतीय छात्रों पर असर पड़ने की संभावना है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, शिक्षा भारत और कनाडा के बीच पारस्परिक हित का एक प्रमुख क्षेत्र है। भारत विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत है और अनुमानित तौर पर 4,27,000 भारतीय विद्यार्थी कनाडा में पढ़ रहे हैं।बंगाल के राज्यपाल ने ‘एक देश, एक चुनाव' प्रस्ताव का स्वागत किया
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए उच्चस्तरीय समिति की सिफारिश को स्वीकार करने के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले का बृहस्पतिवार को स्वागत किया और कहा कि इससे देश के लिए एक नया क्षितिज खुलेगा। बोस ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘दुनिया में भारत एक ऐसा देश है जिसके संविधान में दो नाम हैं- इंडिया और भारत। अब ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक के जरिए ‘इंडिया’ भारत के करीब आ रहा है। मेरा भारत महान, ऊंचा रहे तिरंगा झंडा।’’ राज्यपाल ने कहा कि परिवर्तनकारी भारत में ‘‘पुरानी व्यवस्था बदल रही है, नयी व्यवस्था को जगह मिल रही है। प्रगतिशील भारत को प्रगतिशील कानून की जरूरत है।’’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश के अनुरूप ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। समिति ने पहले कदम के रूप में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने और उसके बाद 100 दिन के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने की सिफारिश की थी। समिति ने अपने द्वारा की गईं सिफारिशों के कार्यान्वयन को देखने के लिए एक ‘कार्यान्वयन समूह’ स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया था। इसने राज्य चुनाव अधिकारियों के परामर्श से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा साझा मतदाता सूची और मतदाता पहचान पत्र तैयार किए जाने की भी सिफारिश की थी।झारखंड के चाईबासा में आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार को माओवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि घटना जराईकेला थाना इलाके के सारंडा वनक्षेत्र में सुबह करीब 7:30 बजे हुई। चाईबासा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया, बृहस्पतिवार सुबह हुए आईईडी विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इलाके में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।21 सितंबर के शपथ लेंगी आतिशी, इन्हें मिलेगी कैबिनेट में जगह
Delhi Atishi Govt: दिल्ली की नामित की गई मुख्यमंत्री आतिशी और उनके कैबिनेट सहयोगी 27 सितंबर को शपथ लेंगे। आतिशी कैबिनेट में किन नेताओं की जगह मिलने जा रही है, वे नाम भी सामने आए हैं। गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन कैबिनेट मंत्री की शपथ लेंगे। मुकेश अहलावत भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली को एक नया कैबिनेट मंत्री मिलेगा। आतिशी के साथ सभी कैबिनेट मंत्री शपथ लेंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी ने आज यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ पार्टी ने शुरू में फैसला किया था कि सिर्फ आतिशी शपथ लेंगी लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि उनकी सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।बिहार के नवादा आगजनी-हिंसा मामले पर राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना
बिहार के नवादा हिंसा आगजनी मामले पर राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल ने एक्स पर पोस्ट में कहा- नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से अधिक परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं - भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं। और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है।बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र
भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने का वादा किया। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलें खरीदने, शहरी और ग्रामीण इलाकों में पांच लाख मकान बनाने का वादा किया। दो लाख सरकारी नौकरियां और हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया। भाजपा ने रोहतक में अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए हरियाणा के हर अग्निवीर को सरकारी नौकरी देने का वादा किया।धनखड़ ने राज्यसभा की सदस्यता से जवाहर सरकार का इस्तीफा स्वीकार किया
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्य जवाहर सरकार का उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा स्वीकार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना के बाद उठाए गए कदमों को लेकर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने वाले सरकार ने उच्च सदन से इस्तीफे की घोषणा की थी। सरकार ने हाल ही में अपनी पार्टी की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा था कि आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना से निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदम 'बहुत कम और काफी देर से' उठाए गए हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि वह पूरी तरह से राजनीति छोड़ देंगे।विश्व मुक्केबाजी विजेता निकहत जरीन तेलंगाना पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त
प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक जितेंद्र को अपना नियुक्ति पत्र सौंपा। बुधवार रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार ने जरीन को डीएसपी (विशेष पुलिस) के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए थे, जिसके बाद उन्होंने डीजीपी को अपना नियुक्ति पत्र सौंपा। निजामाबाद जिले की रहने वाली जरीन दो बार विश्व बॉक्सिंग विजेता रह चुकी हैं और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक तथा एशियाई खेलों में कांस्य पदक भी जीता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने हाल ही में पेरिस में आयोजित ओलंपिक में भाग लिया था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) (कानून एवं व्यवस्था प्रभारी कार्मिक) महेश एम. भागवत ने निकहत जरीन को बधाई दी।हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।एनआईए ने बिहार में नक्सली संगठन के खिलाफ जांच के तहत पांच स्थानों पर छापेमारी की
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के खिलाफ अपनी जांच के सिलसिले में बिहार में छापेमारी की। एजेंसी ने बताया कि वह बिहार में पांच स्थानों पर तलाशी कर रही है। इस संबंध में और जानकारी की प्रतीक्षा है।आतिशी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी 21 सितंबर को शपथ लेंगे : आप
दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ पार्टी ने शुरू में फैसला किया था कि सिर्फ आतिशी शपथ लेंगी लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि उनकी सरकार के मंत्री भी शपथ लेंगे। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया।‘एक देश, एक चुनाव’: राज ठाकरे ने कहा- पहले महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव कराए जाएं
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा है कि यदि केंद्र सरकार 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' कराने को लेकर इतनी चिंतित है तो उसे पहले महाराष्ट्र में नगर निकायों के चुनाव कराने चाहिए। महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) सहित कई नगर निकायों के चुनाव लंबित पड़े हैं। राज ठाकरे ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, अगर चुनावों को इतना महत्व दिया ही जा रहा है तो पहले नगर निकाय के चुनाव कराएं। उन्होंने कहा कि कई नगर निकाय ऐसे हैं जो लगभग चार साल से प्रशासकों के अधीन संचालित हो रहे हैं।मनसे प्रमुख ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश को मंजूरी तो दे दी है, लेकिन उसे राज्यों के विचारों पर भी गौर करना चाहिए।
बहराइच में दिखा भेड़ियों का नया झुंड
उत्तर प्रदेश के बहराइच में आखिरी आदमखोर भेड़िये की तलाश के बीच महसी तहसील के मैगला गांव में एक फार्म हाउस के पास चार भेड़ियों का झुंड देखा गया। स्थानीय लोग भेड़ियों के इस नए झुंड में एक लंगड़ा भेड़िया होने का भी दावा कर रहे हैं, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह आदमखोर झुंड का वही भेड़िया है जिसकी वन विभाग को तलाश है। हालांकि प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि इस नये झुंड में आदमखोर भेड़िया शामिल होगा। उन्होंने आशंका जताई कि भेड़ियों का यह झुंड अगर नरभक्षी नहीं है, फिर भी इसे पकड़ने की कवायद हुई तो इसके सदस्य भेड़िये भी बदले की भावना से इंसानों पर हमलावर होकर एक नयी समस्या खड़ी कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य पदमसेन चौधरी के फार्म हाउस पर बुधवार शाम चार भेड़ियों का एक झुंड देखा गया, जिनमें से एक भेड़िया लंगड़ा बताया जा रहा है। जिस स्थान पर भेड़ियों का नया झुंड दिखाई दिया वह भेड़ियों के आतंक को लेकर सर्वाधिक संवेदनशील सिसैया चूरामनि गांव से मात्र पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित है।मुजफ्फरनगर के खतौली में हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर एकाउनंटर में घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में हाशिम बाबा गैंग के दो शूटर अनस और असद घायल हो गए। दिल्ली पुलिस नादिर शाह हत्याकांड की जांच के लिए वहां गई थी।लोटस 300 प्रोजेक्ट्स मामले में ED की छापेमारी
लोटस 300 प्रोजेक्ट्स मामले में ईडी (ED) ने छापेमारी की। दिल्ली , मेरठ, नोयडा, चंडीगढ़ सहित देश भर के कई ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे। रिटायर IAS अफ़सर व नोएडा अथॉरिटी के पूर्व सीईओ रहे मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित कोठी पर छापेमारी हुई। छापे में करीब एक करोड़ रुपये कैश, 12 करोड़ रुपये के हीरे, 7 करोड़ कीमत के सोने के जेवरात और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह 300 करोड़ का घोटाला था यह जिसमे ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।राजस्थान : ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिरी
राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार को ढाई साल की एक बच्ची खेलते समय बोरवेल में गिर गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों से आसपास के क्षेत्र में खुदाई शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना बांदीकुई थाना क्षेत्र के जोधपुरिया गांव की है। थानाधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि ढाई साल की नीरू गुर्जर शाम को खेलते समय एक बोरवेल में जा गिरी और करीब 35 फुट की गहराई पर अटकी हुई है। उन्होंने बताया कि बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद है। साथ ही तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर के जरिये बोरवेल के आसपास की खुदाई की जा रही है।बंगाल के मुख्य सचिव और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच बैठक
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल मुद्दे पर उत्पन्न गतिरोध को हल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों और आंदोलनकारी चिकित्सकों के बीच बुधवार शाम को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में ढाई घंटे तक बातचीत के बाद बैठक समाप्त हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बैठक के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रदर्शनकारी चिकित्सकों और राज्य सरकार के बीच 48 घंटे के भीतर यह दूसरे दौर की बातचीत थी। पहले दौर की बातचीत सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में हुई थी। करीब 30 चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार शाम करीब 7:15 बजे मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ बैठक के लिए सचिवालय पहुंचा था। मुख्य सचिव मनोज पंत के साथ बैठक शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुई। बैठक की कार्यवाही रिकॉर्ड करने के लिए आंदोलनकारी चिकित्सकों के साथ स्टेनोग्राफर भी पहुंचे थे।उत्तर प्रदेश : मथुरा में मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं
उत्तर प्रदेश के मथुरा में राजस्थान के सूरतगढ़ पावर प्लांट के लिए कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी के 26 डिब्बे वृंदावन के पास पटरी से उतर गए। मथुरा जंक्शन के स्टेशन निदेशक एस.के. श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली जा रही मालगाड़ी के 26 डिब्बे रात करीब साढ़े आठ बजे उत्तर मध्य रेलवे के वृंदावन रोड और अजहाई स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। एनसीआर आगरा संभाग की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया, मालगाड़ी का चालक दल सुरक्षित है। कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जबकि अन्य पलट गए हैं। अधिकारियों ने बताया, पलटे हुए डिब्बों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है।जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग ने बताया कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर में सात जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में 61 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। आयोग ने कहा कि ये अस्थायी आंकड़े हैं और डाक मतपत्रों तथा दूरदराज के इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आने के बाद इनमें वृद्धि हो सकती है। पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ।निर्वाचन आयोग ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 80.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद डोडा (71.34 प्रतिशत) और रामबन (70.55 प्रतिशत) का स्थान रहा। आयोग ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले में सबसे अधिक 62.46 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद अनंतनाग जिले में 57.84 प्रतिशत, शोपियां जिले में 55.96 प्रतिशत और पुलवामा जिले में 46.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बंगाल की खाड़ी में दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय नौसेना द्वारा अमेरिका से पट्टे पर लिया गया एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन बुधवार को तकनीकी खराबी के कारण चेन्नई के पास बंगाल की खाड़ी में गिर गया। भारतीय नौसेना ने बताया कि ड्रोन चेन्नई के पास अरक्कोणम में नौसेना के हवाई अड्डे आईएनएस राजाली से उड़ान भर रहा था। वर्ष 2020 में भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में निगरानी के लिए अमेरिकी कंपनी एटॉमिक्स से एक साल की अवधि के लिए दो एमक्यू-9बी सी गार्जियन ड्रोन पट्टे पर लिए थे। बाद में पट्टे की अवधि बढ़ा दी गई।एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल: जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में उतरे प्राइवेट हॉस्पिटल, 'काम बंदी' का किया ऐलान
Indranand Singh Jha Passes Away: हमेशा के लिए खामोश हो गई रेडियो की जानी-पहचानी आवाज, रेडियो प्रेजेंटर इंद्रानंद सिंह झा ने दुनिया को कहा अलविदा
'आतंकवादियों की पार्टी है भाजपा', ये क्या बोल गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
पीएम मोदी ने किया 'रावण दहन', लाल किले के माधव दास पार्क में आयोजित कार्यक्रम की झलकियां देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited