ताजा खबर (12 जून, 2025) Live: अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Aaj Ki TaZa Khabar: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक (DG) परमेश शिवमणि आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसका उद्देश्य संयुक्त प्रतिक्रिया रणनीतियों को मजबूत करना और भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों का आकलन करना है। ओडिशा के पुरी जिले में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की बुधवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मंदिर में रसोइये के रूप में सेवारत जगन्नाथ दीक्षित का शव गुडियाशाही के रबेनी चौरा में सड़क किनारे मिला। पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें...

ताजा खबर (12 जून, 2025) Live: अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत एवं बचाव कार्य जारी
Aaj Ki TaZa Khabar: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक (DG) परमेश शिवमणि आज एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसका उद्देश्य संयुक्त प्रतिक्रिया रणनीतियों को मजबूत करना और भारत के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों का आकलन करना है। ओडिशा के पुरी जिले में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की बुधवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मंदिर में रसोइये के रूप में सेवारत जगन्नाथ दीक्षित का शव गुडियाशाही के रबेनी चौरा में सड़क किनारे मिला। पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें...
अहमदाबाद में एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में एयर इंडिया का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 200 से अधिक यात्री सवार थे। गुजरात के एयर इंडिया क्रैश मामले पर गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है। शाह ने केंद्र सरकार द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।कर्नाटक में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच स्कूल बंद
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक में लगातार भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ दक्षिण कन्नड़ जिले के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर, जिला अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक और उच्च विद्यालयों (सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थान) के लिए अवकाश की घोषणा की है। जिले के उपायुक्त मुल्लई मुहिलान ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल उपाय करना शुरू करना दिया है।राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण लू की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान में गर्मी के और बढ़ने तथा तापमान में वृद्धि की चेतावनी जारी की है। राज्य के श्रीगंगानगर में बुधवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो देश में सबसे अधिक था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने तथा बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 12 एव 13 जून को अधिकतम तापमान 47 से 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने का अनुमान है।इजराइल और हमास के बीच युद्ध में 55,000 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इजराइल और हमास के बीच बीते 20 महीने से जारी युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 55 हजार के पार हो गई है। इस बीच अस्पतालों ने बताया कि सहायता सामग्री लेने जा रहे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इन लोगों की मौत की परिस्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है।देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार
देशभर में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले 24 घंटे में सामने आए 33 नए मामलों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार पार हो गई, जबकि 3 मौतें भी हुई हैं।अमेरिका: सेना ने सीमा पर अप्रवासियों को हिरासत में लेना शुरू किया
अमेरिका के सैनिकों ने हाल में देश की दक्षिणी सीमा पर घोषित किए गए राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में अप्रवासियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है जिससे साफ है कि कानूनी कार्रवाई में सेना का दखल बढ़ रहा है। अमेरिकी सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल चैड कैंपबेल ने बताया कि पिछले सप्ताह सैनिकों ने न्यू मैक्सिको में सांता टेरेसा के पास एक राष्ट्रीय रक्षा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में तीन अप्रवासियों को हिरासत में लिया।भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दो बार पथराव
Shatabdi Express: भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बुधवार को दो बार हमला हुआ जिसकी वजह से ट्रेन के शीशे टूट गए। पहले दतिया के पास पथराव हुआ और बाद में ग्वालियर स्टेशन पर भी पथराव हुआ। इस दौरान यात्री बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके बीच दहशत का माहौल था।महाराष्ट्र के सांगली में शादी के 15 दिन बाद पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के सनसनीखेज खुलासे के बीच महाराष्ट्र के सांगली में 27 वर्षीय महिला द्वारा शादी के महज 15 दिन बाद ही कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है जब महिला का पति अनिल लोखंडे (53) उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था जिसके बाद महिला ने उस पर हमला कर दिया। उसने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।अमेरिका ने पश्चिम एशिया में तनाव के बीच अपने दूतावास में कर्मचारियों की संख्या घटाई
अमेरिका के विदेश विभाग और सेना ने बुधवार को कहा कि पश्चिम एशिया में अशांति की आशंकाओं के बीच अमेरिका इस क्षेत्र में अपने दूतावासों में उन कर्मचारियों की संख्या कम कर रहा है जिनकी उसके मुताबिक वहां जरूरत नहीं है। विदेश विभाग ने कहा कि उसने अपनी नवीनतम समीक्षा और ‘‘घर तथा विदेश दोनों जगह अमेरिकियों को सुरक्षित रखने’’ की प्रतिबद्धता के आधार पर बगदाद में अमेरिकी दूतावास से सभी गैर-आवश्यक कर्मियों को वहां से निकलने का आदेश दिया है। दूतावास में पहले ही सीमित संख्या में कर्मचारी थे और यह आदेश बड़ी संख्या में कर्मियों को प्रभावित नहीं करेगा।अमेरिका के ओरेगन में जंगल में आग के कारण सैकड़ों घर खाली करने के आदेश
अमेरिका के ओरेगन में बुधवार को वन अग्नि के कारण सैकड़ों घरों को खाली करने के आदेश दिए गए और कोलंबिया रिवर गॉर्ज में हर तरफ धुआं होने से दृश्यता घटने के चलते एक अंतरराज्यीय मार्ग के 32 किलोमीटर हिस्से को बंद करना पड़ा। ओरेगन परिवहन विभाग ने बताया कि ‘हुड रिवर’ और ‘द डेल्स’ के बीच ‘इंटरस्टेट-84’ को बंद कर दिया गया है। पोर्टलैंड से लगभग 89 किलोमीटर पूर्व में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘हुड रिवर’ में लगभग 8,000 लोगों की आबादी है और द डेल्स में 15,000 से अधिक लोग रहते हैं।लेबनान के पूर्व वित्त मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
लेबनान के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री को कथित वित्तीय अपराधों की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीन न्यायिक अधिकारियों और एक सुरक्षा अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि मंत्रालय के धन के अवैध इस्तेमाल और संदिग्ध अनुबंधों के संबंध में पूर्व वित्त मंत्री अमीन सलाम से तीन घंटे पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। लेबनान अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने की कोशिश कर रहा है जो कई वर्षों से मुनाफाखोरी से जूझ रही है।इराक में कर्मचारियों की निकासी की तैयारी में अमेरिका
क्षेत्रीय तनाव के कारण अमेरिका बगदाद स्थित दूतावास से गैर-जरूरी कर्मचारियों को निकालने का आदेश देने की तैयारी कर रहा है।भीषण गर्मी से तपा उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा। राज्य के अधिकांश मंडलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को भी भीषण गर्मी और उमस का प्रकोप रहा। आगरा 45.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ बुधवार को राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा।जाने-माने कश्मीरी गायक उस्ताद गुलाम नबी शाह का निधन
‘हमली बुलबुल’ के नाम से मशहूर जाने-माने कश्मीरी गायक उस्ताद गुलाम नबी शाह का बुधवार को निधन हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी संगीत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने वाले शाह ने बारामूला के डांगीवाचा रफियाबाद स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। जम्मू-कश्मीर सरकार के एक अधिकारी ने कहा, “कश्मीरी संगीत और कला का बुलबुल आज खामोश हो गया। हमली बुलबुल के नाम से मशहूर उस्ताद गुलाम नबी शाह ने सूचना विभाग में तीन दशक से अधिक समय तक सेवाएं दीं और कश्मीरी संगीत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”तेलंगाना सरकार के नए मंत्रियों को विभाग आवंटित
तेलंगाना सरकार में शामिल तीन नये मंत्रियों को बुधवार को विभाग आवंटित कर दिए गए। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, जी विवेक वेंकट स्वामी को श्रम और खान एवं भूविज्ञान विभाग का प्रभार दिया गया है, जबकि अदलुरी लक्ष्मण कुमार को अनुसूचित जाति विकास, जनजातीय कल्याण तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सौंपे गए हैं। अधिसूचना के अनुसार, वी श्रीहरि को पशुपालन, खेल और युवा सेवा मंत्री नियुक्त किया गया है। इन तीनों नेताओं ने रविवार को तेलंगाना सरकार में मंत्री के रूप में शपथ ली थी। यह मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार था।पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
ओडिशा के पुरी जिले में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की बुधवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मंदिर में रसोइये के रूप में सेवारत जगन्नाथ दीक्षित का शव गुडियाशाही के रबेनी चौरा में सड़क किनारे मिला। उसने बताया कि यह वारदात मंदिर में ‘स्नान यात्रा’ उत्सव के लिए की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है। इसके लिए व्यक्तिगत दुश्मनी जिम्मेदार हो सकती है। हम घटना की जांच कर रहे हैं।”दिल्ली में गर्मी से जनता कर रही त्राहिमाम
मानसून देश में समय से काफी पहले आ गया। जहां बारिश हुई, इतनी हुई कि जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और जहां अबतक मानसून पहुंचा नहीं, इतनी गर्मी पड़ रही कि झेली नहीं जा रही। दिल्ली मानसून की आस में तप रही है। कल यानी बुधवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज गर्म हवाएं चलीं हैं। आज भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। IMD के अनुसार 12 जून तक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी।
स्वच्छता के क्षेत्र में बिल्हा नगर पंचायत देश में प्रथम, छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर में भारी बवाल, अव्हाड और पडलकर समर्थकों के बीच हाथापाई

Maharashtra News: प्रकाश महाजन ने राज ठाकरे के बेटे से मुलाकात की, गुस्से के लिए मांगी 'माफी'

'चयनात्मक और असत्यापित...': AAIB ने 'अहमदाबाद Air India Crash' पर विदेशी मीडिया रिपोर्ट की निंदा की

फडणवीस के ऑफर देने के एक दिन बाद उद्धव ने की मुलाकात; बंद कमरे में 20 मिनट चली बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited