आदित्य साहू
Correspondent
मेरा नाम आदित्य है। हरिवंशराय बच्चन की धरती इलाहाबाद का रहने वाला हूं। दिल से एकदम गंगा किनारे वाला छोरा हूं। लेखन की दुनिया चुना ही इसलिए है क्योंकि किस्से, कहानियां और कविताओं का शौक है। फिलहाल, यहां पर फीचर राइटिंग करता हूं और काल्पनिक दुनिया से लेकर वास्तविक दुनिया को कहानियों की शक्ल में आप सबके सामने पेश करता हूं।