Kiara Advani संग ऑनस्क्रीन रोमांस करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिर दिखेगी डिंपल और विक्रम बत्रा की जोड़ी
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Movie: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जोड़ी अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म शेरशाह के बाद अब दोनों एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे शंशाक खैतान के निर्देशन में बनाया जाएगा।
Updated May 26, 2023 | 09:22 AM IST
Sidharth Malhotra and Kiara Advani
मुख्य बातें
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आने वाले हैं।
- दोनों ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साइन कर ली है।
- इस फिल्म की आधिकारिक अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं हुई है।
Sidharth Malhotra and Kiara Advani Movie: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। फिल्म शेरशाह के बाद अब डिंपल और विक्रम बत्रा फैंस के बीच वापस आने वाले हैं। दोनों एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसे शंशाक खैतान के निर्देशन में बनाया जाएगा। शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ पहली बार एक फिल्म साथ में करने वाले हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने के बाद दोनों ने ही इसे करने से हामी भर दी है और अपनी डेट्स भी दे दी हैं। कियारा और सिद्धार्थ ही डायरेक्ट सिद्धार्थ खैतान के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Fatima Sana Shaikh संग तीसरी बार घर बसाएंगे Aamir Khan!! KRK के ट्वीट से बॉलीवुड में हंगामा
संबंधित खबरें
एक संग रोमांस करेंगे सिड-कियारा
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने शशांक खैताब की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए हामी भर दी है। सिड और कियारा दोनों ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म का टाइटल और आधिकारिक घोषणा जल्द ही होने वाली है। शशांक खैतान हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां और बद्रीनाथ की दुल्हियां जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म को लेकर अभी सिद्धार्थ और कियारा की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कार्तिक संग आ रही है कियारा की मूवी
इस बीच कियारा आडवाणी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन संग नजर आने वाली हैं, दोनों की फिल्म 29 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली हैं। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चुका है। जिसको फैंस के अच्छे रिस्पॉन्स मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग:
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited