बिहार में आज तेज बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो | PTI)
Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 05-October-2025: बिहार में बारिश कहर बरपा रही है। पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बारिश से सड़कों और निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं नेपाल में हो रही बारिश के कारण कोसी नदी भी उफान पर बह रही है। जिस कारण बिहार में कोसी के आसपास बसे गांव में बाढ़ जैसे हालात हैं। बिहार में आज भी सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 13 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और ठनका गिरने का भी खतरा है। बिहार में 8 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
बिहार में शनिवार को राजधानी पटना समेत 26 जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मोतिहारी में सबसे अधिक बारिश हुई। यहां 122.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 83.4 मिमी, पटना में 43.9 मिमी, मधेपुरा में 78 मिमी, सहरसा में 44.4 मिमी, पश्चिमी चंपारण में 31.4 मिमी और अररिया में 33.2 मिमी बारिश हुई। कई अन्य जिलों में भी शनिवार को बारिश हुई। इस दिन बिहार का सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 32.2 डिग्री रहा। वहीं सबसे न्यूनतम तापमान डेहरी में 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पटना में आज मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। पटना में शनिवार को भी अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिली। जिससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ी। हालांकि बारिश से तापमान में गिरावट भी हुई। जिससे मौसम सुहावना बना रहा। शनिवार को पटना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।