AAP के खिलाफ बुधवार से BJP चलाएगी जन जागरण अभियान, शराब नीति घोटाले को बनाएगी मुद्दा
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में शराब की नई पॉलिसी आने के बाद नई दुकानें खुली तो दिल्ली भाजपा ने इसका विरोध धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शुरु किया था जिसका लाभ मिला। हमारे आंदोलन के कारण कई दुकानें केजरीवाल सरकार को बंद करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उस समय दिल्ली ने जो देखा वह वास्तव में दुखदायी था।
आप के खिलाफ शराब घोटाले को लेकर बीजेपी चलाएगी जन जागरण अभियान
भाजपा बुधवार सुबह दिल्ली के सभी प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन के माध्यम से केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाएगी। भाजपा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया के मामले में दिल्ली सरकार एवं आम आदमी पार्टी की याचिका को सुनने से इनकार करके उनको आइना दिखा दिया है।
दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि न्यायालय के फैसले ने साफ कर दिया है कि अब आम आदमी पार्टी एवं दिल्ली सरकार को प्रशासनिक एवं न्यायिक मामलों में नियमानुसार चलना होगा। आम आदमी पार्टी को समझना होगा कि उन्हें संविधान के अनुसार प्राशसनिक जवाबदेही भी देनी होगी और यदि कही शिकायत होगी तो उन्हें जांच एजेंसियों को जवाब भी देना होगा। उनसे बचने के लिए अब मीडिया ट्रायल एवं न्यायिक दांव पेच खेलकर सफलता नहीं मिलेगी।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में शराब की नई पॉलिसी आने के बाद नई दुकानें खुली तो दिल्ली भाजपा ने इसका विरोध धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शुरु किया था जिसका लाभ मिला। हमारे आंदोलन के कारण कई दुकानें केजरीवाल सरकार को बंद करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उस समय दिल्ली ने जो देखा वह वास्तव में दुखदायी था। आज भी रोहताश नगर में सात महिलाओं पर उस विरोध के दौरान दर्ज मुकदमा चल रहा है, भाजपा मांग करती है कि दिल्ली सरकार शराब आंदोलन के सभी मुकदमें वापस कराए।
सचदेवा ने कहा कि शराब की दुकानें खोलने के लिए केजरीवाल सरकार ने स्कूल, धार्मिक स्थल या फिर रिहायशी इलाकों को भी नहीं छोड़ा। दिल्ली के युवाओं को नशे में डुबोने का षडयंत्र केजरीवाल सरकार ने रचा जिस सब के चलते दिल्ली का सामाजिक तानाबाना भी बिगड़ा।
दिल्ली भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कल सुबह दिल्ली के सभी प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन के माध्यम से केजरीवाल सरकार के कथित शराब घोटाले एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण अभियान चलाएगी। अगले चरण में भाजपा दिल्ली सरकार के विरुद्ध दिल्ली के सभी 13649 बूथों पर जन जागरण अभियान चलाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता में चार साल का तजुर्बा। राजनीतिक खबरों की नब्ज पहचानता हूं। कुछ नया करने की हर वक्त कोशिश करता हूं।और देखें
ग्रेटर नोएडा में खौफनाक वारदात, कमरे में मिली पति की लाश; पत्नी फरार
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक का काम कितना हुआ पूरा, यहां जानें पूरा अपडेट
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
राजस्थान के सरकारी हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही, चूहे के काटने से 10 साल के मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited