मौसम का मिजाज बदलने को बादल तैयार, कहीं आंधी कहीं बारिश के आसार; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम संबंधी गतिविधियां होने की बात कही है। स्काईमेट ने बताया कि अगले 2 दिन बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी है। इसके अलावा पूर्वी भारत में प्री मॉनसून को लेकर संकेत मिल रहे हैं। अगर, ऐसा होता है छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों में मौसम से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़े रहिए।

शहरों के ताजा समाचार।
यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। आईएमडी ने अगले 24 घंटे के दौरान मौसम संबंधी गतिविधियां होने की बात कही है। स्काईमेट ने बताया कि अगले 2 दिन बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। तमिलनाडु, केरल समेत कई राज्यों में भीषण लू का अलर्ट जारी है। इसके अलावा पूर्वी भारत में प्री मॉनसून को लेकर संकेत मिल रहे हैं। अगर, ऐसा होता है छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में तापमान में मामूली गिरावट देखी जाएगी। इसके अलावा पहाड़ों में पश्चिमी हिमालयी विक्षोभ के एक्टिव होने से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों में मौसम से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी अपडेट के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ जुड़े रहिए।
बिहार में अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट
बिहार में अगले 2 दिन तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आसमान से बिजली कड़कने के साथ गिरने की भी संभावना है। आइये जानते हैं किन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइये जानते हैं किन जिलों में मौसम बेईमान होगा।यूपी का मौसम कैसा है
कमोबेश यही हाल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का रहेगा, जहां तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।
दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर कितना है?
दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 151 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।दिल्ली का तापमान
दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है और बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 76 प्रतिशत रहा। आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, साथ ही मौसम विभाग ने दिन में तेज़ सतही हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया हैदिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान
दिल्ली के लिए आईएमडी ने दिन के दौरान तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। स्काईमेट के मुताबिक, 20 और 21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सुबह हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यह बारिश बहुत ही कम समय के लिए होगी। इस स्थिति को 'टच एंड गो' वाली बारिश कह सकते हैं। इसके बाद थोड़ा सा तापमान गिरेगा, लेकिन अगले सप्ताह से प्रचंड गर्मी का अलर्ट है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटा
दिल्ली में धीरे-धीरे प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है। एक्यूआई 151 के आसपास दर्ज किया जा रहा है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
मुंबई में कितनी गर्मी है
मुंबई में फिलहाल, अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, अभी मौसम संबंधी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे प्रचंड गर्मी पड़ सकती है। स्काईमेट के मुताबिक, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनेगा, जिससे आंधी बारिश दस्तक दे सकती है। 23 मार्च से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है।
राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट, पारा 40 पार
राजस्थान में ऊपरी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंचरण आने का पूर्वानुमान है, जिसके कारण 20 और 21 मार्च को राजस्थान के कुछ भागों के साथ दिल्ली-एनसीआर में हल्की वर्षा हो सकती है। स्काईमेट ने बताया कि अगले सप्ताह तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को टच कर लेगा।
उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
यूपी में एक बार फिर पूर्वांचल के हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान चमक गरज के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। कमोबेश यही हाल बिहार के होंगे। बिहार में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर में धीर-धीरे मौसम खुशगवार हो रहा है। दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है। हालांकि, अगले 36 घंटों के दौरान ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट है। इस दौरान बारिश भी दस्तक दे सकती है। 26 मार्त तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बहरहाल, पललगाम, गुलमर्ग और श्रीनगर में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
हरियाणा में बारिश का अलर्ट
हरियाणा में 20 मार्च से बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को हिसार, भिवानी, चरखी, दादरी, रेवाड़ी, फतेहाबाद, सिरसा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बांकी जिलों में बादलों की आवाजाही हो सकती है, लेकिन बारिश की गुंजाइश नहीं है।

यूपी में बदरा मेहरबान, बारिश से हुई लू की छुट्टी; आज 30 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में आज बिगड़ सकता मौसम का मिजाज, राज्य के इन क्षेत्रों में है ठनका और तूफान का अलर्ट

दिल्ली में लगेगा भीषण गर्मी पर ब्रेक, प्री-मॉनसून से मौसम होगा मेहरबान; IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

Bulandshahr: दो थाना क्षेत्रों में गरजी बंदूकें, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी हुए घायल

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 15 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited