कौन है वो शख्स, जिसने रजनीकांत को दिया 100 करोड़ का चेक, 1.25 करोड़ की BMW
Kalanithi Maran Who Gave Rajinikanth 100 Cr Cheque And BMW:जेलर फिल्म के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपये की फीस ली थी। ऐसे में 100 करोड़ रुपये और BMW कार मिलने के बाद वह 211 करोड़ रुपये हो गई। जेलर ने अब तक करीब 600 करोड़ रुपये की कमाई की है।
जेलर की सफलता से मिला गिफ्ट
Who Is Kalanithi Maran Who Gave Rajinikanth 100 Cr Cheque And BMW X7:सुपरस्टार रजनीकांत जो भी करते हैं, वह रिकॉर्ड बना देता है। उनकी जेलर फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है। और अब उसकी सफलता से खुश होकर, एक शख्स ने उन्हें 100 करोड़ रुपये का चेक दे डाला है। यही नहीं इसके बाद उस शख्स ने उन्हें 1.25 करोड़ रुपये की BMW कार भी गिफ्ट कर दी है। इस भारी भरकम रकम के मिलने के बाद रजनीकांत भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर बन गए हैं। जेलर फिल्म के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ रुपये की फीस ली थी। ऐसे में 100 करोड़ रुपये और BMW कार मिलने के बाद वह 211 करोड़ रुपये हो गई। रजनीकांत को 100 करोड़ का चेक और BMW कार सन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन कलानिधि मारन ने दी है।
कौन हैं कलानिधि मारन
फोर्ब्स की लेटेस्ट लिस्ट के अनुसार कलानिधि मारन भारत के 77 वें सबसे अमीर शख्स है। और उनके पास करीब 24 हजार करोड़ रुपये (3 अरब डॉलर) की दौलत है। पहले वह अपने परिवार के पब्लिशिंग बिजनेस से जुड़े और उसके बाद 1993 में सन नेटवर्क को लांच किया। आज उसके 33 चैनल हैं और करीब 9.5 करोड़ दर्शक हैं। उन्हें दक्षिण भारत का 'टेलीविजन राजा' भी कहा जाता है। टेलीविजन के अलावा वह डीटीएच और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस का भी कारोबार देखते हैं। सन पिक्चर्स ने ही जेलर को प्रोड्यूस किया है। और उसकी सफलता से खुश होकर कलानिधि मारन ने रजनीकांत को चेक और कार गिफ्ट की है। चेक में कितनी राशि लिखी गई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन मशहूर फिल्म ट्रेड एनॉलिस्ट मानोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर चेक की राशि 100 करोड़ रुपये होने का दावा किया है।
कलानिधि मारन इसके अलावा IPL टीम सन राइजर्स हैदराबाद के भी मालिक हैं। इसके अलावा साल 2010-2015 के बीच उनके पास स्पाइसजेट एयरलाइंस में भी बड़ी हिस्सेदारी थी। कलानिधि मारन तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के बेटे हैं। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी वह राजनीति से दूर ही रहते हैं।
BMW X7 से पहली मिला था ये ऑप्शन
कलानिधि मारन ने रजनीकांत ने BMW X7 को गिफ्ट करने से पहले 1.95 करोड़ रुपये कीमत वाली BMW i7 देने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन रजनीकांत ने 1.25 करोड़ रुपये वाली BMW X7 को गिफ्ट के रूप में स्वीकार किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 7 IPO, 33 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार
Flight Fares: एयरलाइन कंपनियां नहीं तो कौन तय करता है फ्लाइट की कीमतें, इन बातों से तय होता है किराया
Inventrus Knowledge Solutions IPO GMP: 12 दिसंबर को बंद होगा, GMP दे रहा 405 रु का फायदा कराने के संकेत, जानें कितना है प्राइस बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited