Optical Illusion: तस्वीर में सामने ही लिखा है अंग्रेजी शब्द HEN, ढूंढने में बड़े-बड़े धुरंधरों के उड़ गए तोते

Optical Illusion:अगर आप सबसे पहले यह पहेली सुलझा लेंगे तो आप सुपर जीनियस की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे। भले ही यह चैलेंज बहुत आसान है, लेकिन इसे सॉल्व करने में लोगों के दिमाग का दही हो गया। अंग्रेजी के कई सारे अक्षरों में कहीं न कहीं सीक्वेंस में HEN भी लिखा हुआ है।

Updated Jun 5, 2023 | 04:03 PM IST

फोटो साभार- ट्विटर

मुख्य बातें
  • ऑप्टिकल इल्यूजन की मजेदार तस्वीर वायरल
  • चैलेंज को पूरा करने में बड़े-बड़े तुर्रम खां हो गए धराशायी
  • चैलेंज को पूरा करने के लिए 12 सेकंड का समय
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानि 'आंखों का धोखा'। सोशल मीडिया पर हर रोज ऑप्टिकल इल्यूजन ( Optical Illusion Picture ) की कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं। आज हम आपके लिए एक अनोखा ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion Test) लेकर आए हैं। ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन आपने पहले कभी नहीं सॉल्व किया होगा। यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Trending Optical Illusion) एक तस्वीर के रूप में सामने आया है। तस्वीर में अंग्रेजी के कई सारे अक्षर लिखे हुए हैं। इन अक्षरों में कहीं न कहीं सीक्वेंस में HEN भी लिखा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: तेज नजरों के सौदागर ही 15 सेकंड में ढूंढ पाएंगे 52, दमदार लोग भी चाट गए धूल

प्राथमिक कक्षा के बच्चे भी कर लेंगे सॉल्व

आपको इसी HEN शब्द को ढूंढकर निकालना है। जरूरी नहीं है कि HEN शब्द सीधे दिशा में ही लिखे हों। यह आड़े-तिरछे, ऊपर-नीचे, दांए-बांए किसी भी क्रम में हो सकते हैं। आपको बस 12 सेकंड में इस चैलेंज को पूरा कर दिखाना है। बता दें कि ऐसे चैलेंज प्राथमिक कक्षा के विद्धार्थियों को खूब दिए जाते हैं और वह बड़ी आसानी से इन चैलेंज को पूरा कर देते हैं। आप भी अपने दिमाग का थोड़ा सा इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से HEN शब्द ढूंढ सकते हैं।

बड़े-बड़े महारथियों को याद आ गई नानी

आप चाहें तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी यह तस्वीर भेजकर उन्हें यह चैलेंज दे सकते हैं। इससे आप उनके दिमाग की परीक्षा ले सकते हैं। फिलहाल बता दें कि इस चैलेंज को पूरा करने में बड़े-बड़े महारथियों को उनकी नानी याद आ गई। भले ही यह चैलेंज बहुत आसान है, लेकिन इसे सॉल्व करने में लोगों के दिमाग का दही हो गया। बड़े-बड़े तुर्रम खां भी इस चैलेंज को पूरा करने में धराशायी हो गए। अगर आप सबसे पहले यह पहेली सुलझा लेंगे तो आप सुपर जीनियस की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे।

यहां देखिए HEN

बता दें कि इस पहेली को सुलझाने में 99 परसेंट लोग फेल हो गए। सिर्फ 1 परसेंट लोग ही चैलेंज को सॉल्व करने में कामयाब हुए। अगर आप अभी तक HEN ढूंढने में नाकामयाब रहे हैं तो हमने आपके लिए एक और तस्वीर डाली है। इस तस्वीर में आप नीचे से ऊपर की ओर HEN देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल ( viral News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर