भारतीय लड़के ने किया ऐसा करामात, दुनिया के बड़े-बड़े इंजीनियर न कर पाएं, बना डाली बाइक वाली आटा-चक्की
Desi Jugaad Video: आपको वीडियो में एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आ रहा होगा। इस युवक ने अपनी बाइक पर ही आटा-चक्की की मशीन इंस्टॉल कर ली है। इसे देखकर IAS ऑफिसर भी युवक की तारीफ किए बिना नहींं रह पाए।
Updated Jun 10, 2023 | 11:31 AM IST
बाइक पर आटा चक्की (ट्विटर)
मुख्य बातें
- भारतीय युवक ने किया कमाल
- बाइक पर लगाई आटा-चक्की मशीन
- देसी जुगाड़ की सराहना कर रहे लोग
Desi Jugaad Video : माना जाता है कि भारतीय लोग देसी जुगाड़ के शहंशाह होते हैं। देसी जुगाड़ से वह बड़े से बड़ा काम यूं मिनटों में कर डालते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे अगर विदेशों के इंजीनियर देख लें तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो एक युवक से जुड़ा है। इस भारतीय युवक ने देसी जुगाड़ से अपनी बाइक पर ही आटा चक्की की मशीन लगा डाली। सिर्फ यही नहीं अब वह गांव-गांव घूमकर लोगों के गेहूं पीसता है।
देसी जुगाड़ का जबरदस्त अविष्कार
युवक का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तो हैरान हैं ही, इसके साथ ही IAS ऑफिसर ने भी युवक की जमकर सराहना की है।इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। वीडियो में आपको एक युवक अपनी बाइक के पास खड़ा नजर आ रहा होगा। युवक ने अपनी बाइक पर ही आटा-चक्की की मशीन इंस्टॉल कर ली है। आप देख सकते हैं कि वह मुट्ठी भर अनाज मशीन में डालता है। इसके बाद वह अनाज पिसकर मशीन से बाहर आता है। देखें वीडियो-
My mom sent me this video. This guy came to my home with this ‘Atta Chakki Machine.’
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) June 9, 2023
What an innovation. pic.twitter.com/bSnpcawgZR
वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर से शेयर करते हुए युवक की जमकर सराहना की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा। यह शख्स आटा चक्की मशीन के साथ मेरे घर आया था। क्या इनोवेशन है।' यह वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर लोग युवक के जुगाड़ स्किल को सलाम कर रहे हैं। बहुत सारे लोग आटा चक्की जुगाड़ की टेक्निक जानने के इच्छुक नजर आ रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल ( viral News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited