कैसे T20I का नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बन गया SKY

टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने स्काई बनने की कहानी के बारे में बताया है। सूर्या फिलहाल लंदन में हैं और टीम इंडिया 7-11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है। उन्हें स्क्वॉड में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। बीते आईपीएल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

Updated Jun 3, 2023 | 08:41 AM IST

सूर्यकुमार यादव (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • सूर्यकुमार यादव के स्काई बनने की कहानी
  • 2014-15 में मिला था ये नाम
  • कोलकाता नाईट राइडर्स में खेलते थे सूर्या
सूर्यकुमार यादव T20I के नंबर वन बल्लेबाज हैं, हालांकि रेड बॉल क्रिकेट में उन्हें अपनी उपयोगिता अभी साबित करनी है। सूर्या को फैंस SKY के नाम से जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका यह नाम कैसे पड़ा और किसने उन्हें पहली बार इस नाम से पुकारा। इसके बारे में खुद सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि कब उन्हें यह नाम दिया था और किसने दिया था?
सूर्यकुमार के इस नाम का संबंध पूर्व भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता को दो बार ट्रॉफी जीता चुके गौतम गंभीर से है। उन्होंने कहा कि कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ जब वो थे तो गौतम गंभीर ने उन्हें पहली बार यह नाम दिया ताकि उन्हें बुलाने में आसानी हो।

2014-2015 में मिला था ये नाम

सूर्यकुमार यादव ने कहा 'यह (नाम) 2014/15 में आया था जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा था। उस समय गौती भाई (गौतम गंभीर) ने यह नाम दिया था क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि हर किसी को इतना लंबा नाम बुलाने में समस्या होती है इसलिए SKY नाम वहां से आया। उन्होंने उक्त बातें बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में किया है।

आईपीएल में शानदार थे सूर्या

आईपीएल 2023 की बात करें सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था। शुरुआत के कुछ मैचों में उनका बल्ला जरूर शांत था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी लय पा ली और लीग खत्म होते-होते वह मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज थे।

सूर्या ने 16 मैच में 43.21 की औसत और 181.13 के स्ट्राइक रेट से 605 रन बनाए। इसमे उन्होंने 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। सूर्या को टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल स्क्वॉड में स्टैंडबाय बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में की थी। हालांकि, वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे और केवल 8 रन बनाए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट ( sports News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर