नोमान अली (फोटो- AP)
PAK vs SA 1st Test Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर एक बार फिर अपनी ताकत दिखाते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 93 रनों से करारी शिकस्त दी है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने अपनी पहली पारी में 378 रनों का एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। इस पारी में बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं>इमाम उल हक और सलमान आगा ने 93-93 रनों की शानदार पारी खेली।कप्तान शान मसूद ने 76 रन और मोहम्मद रिजवान ने 75 रन का योगदान दिया।दक्षिण अफ्रीका के लिए स्पिनर सेनुरन मुथुसामी ने सर्वाधिक 6 विकेट लेकर पाकिस्तानी मध्यक्रम को परेशान किया।
जवाब में, दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में महज 269 रनों पर सिमट गई, जिससे पाकिस्तान को 109 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए टोनी डी जॉर्जी ने 104 रनों का शानदार शतक जड़ा, जबकि रयान रिकेल्टन ने 71 रनों की उपयोगी पारी खेली। पाकिस्तान के लिए नौमान अली ने अपनी घातक गेंदबाजी जारी रखते हुए 6 विकेट हासिल किए।
पहली पारी में 109 रनों की बढ़त मिलने के बाद, पाकिस्तान की दूसरी पारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पूरी टीम केवल 167 रन ही बना सकी। इस प्रदर्शन के बावजूद, दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 277 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा गया, जो गद्दाफी स्टेडियम में एक रिकॉर्ड लक्ष्य था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में केवल 60.5 ओवर तक ही टिक सकी और 277 रन बनाने में विफल रही। टीम के लिए युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने सर्वाधिक 54 रन बनाए, जबकि रयान रिकेल्टन ने 45 रन की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके।
सीरीज का दूसरा मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान जहां इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका के पास यह मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने का मौका होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।