How To Make Boyfriend Feel Special: बाग-बाग हो जाएगा बॉयफ्रेंड का दिल, बस लड़कियां आज ही करें ये 10 काम

How to make Boyfriend Feel Special (बॉयफ्रेंड को स्पेशल कैसे फील करवाएं): बॉयफ्रेंड या पति को स्पेशल फील करवाना है, तो उनके लिए ये छोटे छोटे एफर्ट्स, सरप्राइज प्लान किए जा सकते हैं। यहां देखें प्यारे पार्टनर को खुश करने के लिए तो स्पेशल महसूस करवाने के लिए क्या करें।

How to Make Boyfriend feel special, relationship tips, valentines day

How to Make Boyfriend feel special Relationship tips

How to make Boyfriend Feel Special (बॉयफ्रेंड को स्पेशल कैसे फील करवाएं): आजकल के व्यस्त जीवन में रिश्तों को संभालना और अपने पार्टनर को खास महसूस कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन कभी कभार कुछ छोटे-छोटे एफर्ट्स से आप अपने बॉयफ्रेंड को खास महसूस करा सकती हैं। जिसके बाद बेशक ही आपका रिश्ता बहुत खूबसूरत बन जाएगा और आपके पार्टनर आपसे हमेशा खुश और संतुष्ट रहेंगे। वैसे वैलेंटाइन्स का दिन है, लेकिन चाहे कोई स्पेशल डे हो या कोई भी नॉर्मल दिन, आपको छोटे मोटे एफर्ट्स रिश्ते और अपने पसंदीदा मर्द के लिए डालते ही रहना चाहिए। ऐसे में यहां देखें कुछ आसान तरीके, जिन्हें फॉलों कर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकती हैं।

How to make Boyfriend Feel Special, बॉयफ्रेंड को स्पेशल कैसे फील करवाएं

उनकी पसंद का ध्यान रखें

हर किसी की कुछ न कुछ पसंद होती है। चाहे वह उनका पसंदीदा खाना हो, कोई गाना या फिर कोई शौक। ऐसे में आप अपने बॉयफ्रेंड की पसंद का ध्यान रखकर उन्हें खास महसूस करा सकती हैं। उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाएं या उनकी फेवरेट चीज के साथ सरप्राइज भी दिया जा सकता है।

छोटे-छोटे क्यूट मैसेज से करें सरप्राइज

कभी-कभी एक प्यार भरा संदेश या नोट भी किसी के दिन को खास बना सकता है। उन्हें गुड मॉर्निंग या गुड नाइट टेक्स्ट भेजें या उनके लिए एक प्यार भरा लेटर लिखें। कई बार ये छोटे एफर्ट्स भी उन्हें बहुत खुश कर देंगे।

उनकी बातों को ध्यान से सुनें

किसी को खास महसूस कराने के लिए सबसे जरूरी है उनकी बातों को ध्यान से सुनना। अगर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहती हैं। तो उनकी परेशानियों और खुशियों में शामिल हों, उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उनके साथ हैं। ऐसा करने से व्यक्ति की हिम्मत बढ़ती है और अच्छा लगता है।

सरप्राइज प्लान करें

कभी-कभी उन्हें किसी सरप्राइज ट्रिप पर ले जाएं या उनके लिए कोई छोटी सी पार्टी प्लान करें, दोस्तों के साथ कुछ सरप्राइज भी अच्छा रहेगा।

उनकी तारीफ करें

हर किसी को तारीफ सुनना पसंद होता है। बॉयफ्रेंड की छोटी-छोटी बातों की तारीफ करें, चाहे वह उनका कोई नया लुक हो या उनका कोई काम। तारीफ सुनने पर वे काफी स्पेशल महसूस करेंगे।

उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

बस एक साथ बैठकर बातें करना या कोई फिल्म देखना या अपने पार्टनर के लिए केवल मौजूद रहना भी कई बार काफी होता है। बॉयफ्रेंड या पति के साथ अगर आप क्वालिटी टाइम बिताएं और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं तो उनका दिन बन जाएगा।

उनके लिए छोटे-छोटे तोहफे लाएं

तोहफे हमेशा महंगे होने जरूरी नहीं होते हैं पार्टनर को अच्छा महसूस करवाने के लिए अगर आप उनकी पसंद का कोई छोटा सा तोहफा भी दें तो बढ़िया रहेगा।

उनके सपनों को समझें और सपोर्ट करें

अपने बॉयफ्रेंड के सपनों और जिंदगी के गोल्स को समझें और उन्हें पूरा करने में उनका सपोर्ट करें। यह उन्हें एहसास दिलाएगा कि आप हर स्थिति में उनके साथ हैं।

उन्हें थैंक्यू बोलें

कभी-कभी एक छोटा सा "थैंक्यू" या "आई लव यू" कहना भी काफी होता है। उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उनकी कदर करती हैं।

उन्हें स्पेस दें

कभी-कभी थोड़ा स्पेस देना भी जरूरी होता है। उन्हें अपने शौक और दोस्तों के साथ समय बिताने दें। यह उन्हें यह एहसास दिलाएगा कि आप उनकी खुशी की परवाह करती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited