NASA की तस्वीर और एंड्रोमेडा आकाशगंगा का डरावना सच; एक समय बाद मिल्की-वे से टकराएगी पड़ोसी गैलेक्सी
Andromeda Galaxy: हमारी अपनी आकाशगंगा, जिसे हम मिल्की-वे के नाम से जानते हैं, वो एक समय बाद अपने पड़ोसी आकाशगंगा से टकराएगी। मिल्की-वे की नजदीकी आकाशगंगा एंड्रोमेडा है, जो पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से एंड्रोमेडा आकाशगंगा के भीतर झांकने की कोशिश की।
एंड्रोमेडा गैलेक्सी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
- एंड्रोमेडा को मेसियर 31 भी कहा जाता है।
- एंड्रोमेडा हमारी पड़ोसी आकाशगंगा है।
- एंड्रोमेडा का द्रव्यमान भी हमारी आकाशगंगा जितना है।
Andromeda Galaxy: हमारी अपनी आकाशगंगा यानी मिल्की-वे (Milky Way Galaxy) की निकटतम आकाशगंगा एंड्रोमेडा आकाशगंगा को मेसियर 31 या M31 के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने एंड्रोमेडा आकाशगंगा की रोशन दुनिया की अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं।
कहां है एंड्रोमेडा आकाशगंगा?
एंड्रोमेडा आकाशगंगा पृथ्वी से लगभग 2.5 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर एंड्रोमेडा तारामंडल में स्थित है। भले ही आज हमें एंड्रोमेडा आकाशगंगा के चमकदार तारे मंत्रमुग्ध कर रहे हों, लेकिन यह आकाशगंगा 2-4 बिलियन वर्षों में हमारी अपनी आकाशगंगा से टकराने वाली है। साल 2019 में एक अध्ययन से पता चला कि मिल्की-वे और एंड्रोमेडा धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ रही हैं।
कितनी चौड़ी है एंड्रोमेडा आकाशगंगा?
बकौल नासा, एंड्रोमेडा लगभग 2,60,000 प्रकाश वर्ष चौड़ा है। साथ ही इसका द्रव्यमान मिल्की-वे के द्रव्यमान के बराबर या उससे कम है। हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। विज्ञानियों का ऐसा मानना है कि एंड्रोमेडा आकाशगंगा 5 से 10 अरब साल पुरानी हो सकती है।
नग्न आंखों से देखें एंड्रोमेडा
एंड्रोमेडा को नग्न आंखों से रात के घने अंधेरे में देखा जा सकता है। कई जगहों से इसे पूरे साल या कम से कम रात में देखा जा सकता है, लेकिन अगस्त और सितंबर के महीने में इसे देखना बेहद आसान है। बस आपको कैसिओपिया तारामंडल के 'W' आकार को देखना है, जो एंड्रोमेडा की ओर इशारा करता है।
एंड्रोमेडा एक स्पाइरल गैलेक्सी
एंड्रोमेडा एक स्पाइरल गैलेक्सी है। खगोलविदों ने हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से आकाशगंगा की सर्पिल भुजाओं की जांच की। हबल की तस्वीर में काले घने अंधेरे में हजारों की संख्या में तारे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही गैस से बने हुए गुलाबी रंग के नेबुला भी प्रदर्शित हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited