देश

'फिजूल की बातें, अपनी नाकामियां छिपा रहे राहुल गांधी', हरियाणा में 'वोट चोरी' के आरोप पर BJP का पलटवार

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।’उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन सुनियोजित ढंग से कांग्रेस की तय जीत को हार में बदला गया।

kiren rijiju

राहुल गांधी ने हरियाणा में 'वोट चोरी' करने का लगाया है आरोप। तस्वीर-PTI

Rahul Gandhi Vote Chori allegation: हरियाणा में 'वोट चोरी' के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को देरी नहीं की। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस नेता फिजूल की बातें और अपनी नाकामियां छिपाने के लिए झूठे और अतार्किक दावे कर रहे हैं। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश, लोकतंत्र और संस्थाओं को बदनाम करते हैं। वह भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी सफल नहीं होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ‘जेन जेड’ को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस देश का युवा समझदार है और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।

25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी-राहुल का आरोप

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगाँठ करके ‘वोट चोरी’करवाई है। उनके दावे पर निर्वाचन आयोग की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

'जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है। एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया।’उन्होंने कहा कि सभी सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की जीत की संभावना जताई गई थी, लेकिन सुनियोजित ढंग से कांग्रेस की तय जीत को हार में बदला गया। गांधी ने कहा, ‘मैं ‘जेन जी’ से कहना चाहता हूं कि देखिये कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है।’ उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान का वीडियो दिखाया जिसमें सैनी ने कथित तौर पर सरकार बनाने की ‘व्यवस्था’ होने की बात की थी।

भाजपा की मिलीभगत से चुनाव चोरी किया गया-दावा

राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा में पांच अलग-अलग तरीकों से 25,41,144 फर्जी मतों से ‘वोट चोरी’की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मतदाता सूची में फर्जी नाम डाले गए। राहुल गांधी ने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके हरियाणा में 10 बूथ पर 22 अलग अलग-अलग नाम से फर्जी मतदाता बनाए गए थे। उन्होंने कथित फर्जी मतदाताओं के कुछ और उदाहरण भी दिए। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग और भाजपा की मिलीभगत से चुनाव चोरी किया गया।

हरियाणा में भाजपा को मिलीं 48 सीटें

गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की भाजपा सरकार वैध नहीं है। हरियाणा में अक्टूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 90 सीट में से 48 सीट हासिल करके लगातार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को 37 सीट मिली थीं। इससे पहले, राहुल गांधी ने बीते 18 सितंबर को दावा किया था कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’ तथा ‘वोट चोरों’की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि ज्ञानेश कुमार को ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव
आलोक कुमार राव Author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल... और देखें

End of Article