Accident In Varanasi: वाराणसी में बच्ची रेल से गिरी तो पिता ने भी बचाने में गंवाई जान
Father and daughter fell from train in Varanasi: वाराणसी में एक रेल हादसे में बाप-बेटी दोनों ने जान गंवा दी। घटना मिर्जामुराद क्षेत्र की है। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से एक परिवार नई दिल्ली से बिहार जा रहा था। इसी दौरान बाप-बेटी हादसे के शिकार हो गए।
Updated Nov 14, 2022 | 06:14 PM IST

वाराणसी में रेल हादसे में बाप-बेटी की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- बहेड़वा हॉल्ट के पास चलती ट्रेन से गिरी थी बच्ची
- बाप-बेटी को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में कराया गया था भर्ती
- हादसे के बाद आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन
दरभंगा जा रहा था पूरा परिवार
दरअसल, नई दिल्ली से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में सवार होकर पूरा परिवार बिहार के दरभंगा जिला जा रहा था। जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घनश्यामपुर निवासी हीरा रइन अपनी पत्नी जरीना और तीन साल की बच्ची रोजी, साले फिरोज के साथ सफर कर रहे थे। ट्रेन के जनरल कोच में बहुत अधिक भीड़ होने के चलते ये लोग टीटीई से बात कर स्लीपर कोच में फर्श पर बैठकर सफर कर रहे थे। इसी बीच बेटी खेलते हुए ट्रेन के गेट से बाहर गिर गई। पिता हीरा अपनी बेटी को बचाने के लिए ट्रेन से कूद पड़ा।यात्रियों ने की चेन पुलिंग
ट्रेन से बाप-बेटी के गिरने पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इस पर बहेड़वा हॉल्ट के पास ट्रेन रुकने पर घायल हीरा और बेटी रोजी के पास परिवार वाले पहुंचे। इसके बाद ट्रेन स्कॉर्ट के जवानों ने पुलिस को सूचना दी।मानसिक रूप से बीमार लग रहा था हीरा
कोच के कुछ यात्रियों का कहना है कि, हीरा मानसिक रूप से बीमार लग रहा था। वह बोगी में अजीब हरकतें कर रहा था। इस पर उसकी पत्नी ने उसे कई बार डांटा भी था। मिर्जामुराद थाने के खजूरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान का कहना है कि, कुछ यात्रियों ने कहा है कि, हीरा अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कूद जाने की बात कह रहा था। हालांकि परिजनों ने इस तरह की बात से इनकार किया है। हीरा के साले फिरोज का कहना है कि, टीटीई ने कहा था वाराणसी में स्लीपर बोगी में सीट उपलब्ध करवा देंगे। फिलहाल स्लीपर कोच के गेट के पास सफर कर लो। इधर, बाप-बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके रिश्तेदार पहुंचे। लोहता निवासी जरीना के मौसा अलाउद्दीन एवं मौसी ट्रामा सेंटर पहुंचे। हीरा के परिवार वाले सोमवार देर शाम तक पहुंचेंगे।Aaj Ka Ank Rashifal, 01 February 2023: आज इन 5 बर्थ डेट वाले लोगों की चमकेगी किस्मत
Jaya Ekadashi Vrat Katha In Hindi: जया एकादशी व्रत की कथा हिंदी में यहां पढ़ें
अनंत अंबानी और राधिका ने किए श्री काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन, अनंत बोले-'बाबा का धाम अद्भुत'
Union Budget 2023: ऐसी घोषणाएं जो टैक्सपेयर्स को अच्छी लगेंगी, बजट में हो सकती हैं ये चीजें
BJP शासित MP में अब उमा भारती स्टाइल में आएंगे 'अच्छे दिन'! बोलीं- मधुशालाओं को गौशालाओं में बदला जाएगा
IND vs NZ: आखिरी टी20 से पहले बोले सूर्यकुमार, इकाना पिच विवाद से सीखा अहम सबक
Delhi Mumbai Expressway: देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, ये हैं इसकी खासियतें-VIDEO
Mutual Fund में अब और जल्दी निकल सकेगा आपका पैसा, Unit बेचने के बाद दो दिन में आ जाएगी रकम
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited