Delhi: डीएमआरसी की 100 ई-बसें टेकओवर करेगी दिल्‍ली सरकार, 53 रूटों पर हर 7 से 10 मिनट में मिलेंगी बसें

Delhi: डीएमआरसी की 100 फीडर ई-बसों का संचालन अब दिल्‍ली सरकार करेगा। इन बसों को रूट रेशनलाइजेशन स्कीम के तहत पहले से निर्धारित किए गए 53 फीडर रूटों पर चलाया जाएगा। ये बसें ऐसी जगह चलेंगी, जहां पर बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं। इससे प्राइमरी रूटों और मेट्रो स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

delhi feeder buses

डीएमआरसी की फीडर ई-बसों

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • डीएमआरसी की फीडर ई-बसों को दिल्‍ली सरकार चलाएगी
  • रूट रेशनलाइजेशन स्कीम के निर्धारित 53 रूट पर चलेंगी ये बसें
  • दिल्‍ली सरकार इस साल 380 नई फीडर बसें भी खरीदेगी

Delhi: राजधानी के बस यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। डीएमआरसी की फीडर ई-बसों को अब दिल्‍ली सरकार शहर के अंदरूनी हिस्‍सों में चलाया जाएगा। डीएमआरसी की 100 फीडर ई-बसों को टेकओवर करने के लिए दिल्‍ली सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी बसों को अब दिल्ली परिवहन विभाग ऑपरेट करेगा। इन बसों को रूट रेशनलाइजेशन स्कीम के तहत पहले से निर्धारित किए गए 53 फीडर रूटों पर चलाया जाएगा। क्‍योंकि ये सभी बसें छोटी साइज की हैं, इसलिए इन सभी को दिल्‍ली के ऐसी रिहायशी इलाकों और गांवों में चलाया जाएगा, जहां पर बड़ी बसें नहीं जा सकती हैं। इससे प्राइमरी रूटों और मेट्रो स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्‍ली मेट्रो अभी करीब 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसों का संचालन कर रहा है। इनको अब टेकओवर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इन फीडर बसों को डीटीसी नहीं चलाएगी, बल्कि इनका संचालन और मेंटिनेंस का जिम्मा डिम्ट्स कंपनी को सौंपा जाएगा। डिम्ट्स भी इन बसों को किसी अन्‍य प्राइवेट कंपनी के माध्यम से इन बसों का संचालन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि इन 100 बसों के आ जाने से रूट रेशनलाइजेशन स्कीम के तहत निर्धारित रूटों पर 7 से 10 मिनट के अंतर पर यात्रियों को बसें मिल सकेंगी।

दिल्‍ली सरकार 380 नई बसें भी खरीद रहाबता दें कि दिल्ली सरकार इन रूटों पर चलाने के लिए इन 100 बसों के अलावा 380 नई बसें भी खरीद रही है। इस मामले में सरकार ने पहले ही घोषणा किया था कि सभी फीडर रूटों के लिए ये 100 बसें पर्याप्त नहीं हैं। नई बसों को खरीदने के लिए सरकार की तरफ से टेंडर भी निकाले जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, कोशिश कि जा रही है कि इन बसों को जल्‍द से जल्‍द दिल्‍ली की सड़कों पर उतारा जाए। सभी बसें इस साल के अंत तक दिल्‍ली को मिल जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि, इन सभी फीडर बसों के संचालन के लिए रिठाला, वेलकम, कोहाट एनक्लेव, नांगलोई, मुंडका और द्वारका में बस डिपो बनवाया जा रहा है। क्लस्टर बसों की तरह इन फीडर बसों संचालन भी प्रति किलोमीटर के अनुसार ही होगा। फीडर रूटों पर चलने वाली सभी बसें छोटी साइज की इलेक्ट्रिक फीडर बसें होंगी।

https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited