भारत दौरे पर होंगे अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन, जानें क्यों होने वाला है खास

Lloyd J. Austin India Visit: अमेरिकी रक्षा मंत्री एशियाई देशों के दौरे पर भारत की भी यात्रा करेंगे। इस दौरे को भारत अमेरिकी रक्षा संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Updated May 26, 2023 | 08:53 AM IST

लॉयड जे ऑस्टिन, अमेरिका के रक्षा मंत्री

Lloyd J. Austin India Visit: अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन III अगले सप्ताह से भारत सहित चार देशों की यात्रा शुरू करेंगे।उनकी चार देशों की यात्रा का पहला पड़ाव टोक्यो है जहां वह जापानी रक्षा मंत्री यासुकासु हमादा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और जापान में तैनात अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात करेंगे।सचिव ऑस्टिन की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान ने गठबंधन क्षमताओं को आधुनिक बनाने अमेरिकी सेना की स्थिति को अनुकूलित करने और समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ ऐतिहासिक यूएस-जापान 2 + 2 मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद संबंध बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बाद में सेक्रेटरी ऑस्टिन सिंगापुर की यात्रा करेंगे जहां वे सिंगापुर में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज (IISS) 20वें शांगरी-ला डायलॉग में पूर्ण भाषण देंगे।

रक्षा सौदों को मिलेगी गति

वार्ता से इतर सेक्रेटरी प्रमुख नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे ताकि पूरे क्षेत्र में अमेरिकी रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके, जो आसियान केंद्रीयता पर आधारित एक मुक्त और खुले इंडो-पैसिफिक के लिए हमारी साझा दृष्टि के समर्थन में हो।सिंगापुर की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद, सेक्रेटरी ऑस्टिन भारत की यात्रा पर आएंगे। तीसरे पड़ाव नई वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेताओं से मिलेंगे क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत अमेरिका-भारत प्रमुख रक्षा साझेदारी का आधुनिकीकरण जारी रखे हुए हैं।
यह यात्रा नए रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग पहलों में तेजी लाने और अमेरिकी और भारतीय सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग का विस्तार करने के लिए चल रहे प्रयासों को चलाने का अवसर प्रदान करती है। सेक्रेटरी ऑस्टिन डी-डे की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए फ्रांस में अपनी यात्रा का समापन करेंगे और फ्रेंच और यूनाइटेड किंगडम के रक्षा नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया ( world News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर