Video: कंगाल पाकिस्तान का ये हाल ! फ्लाइट की विंडस्क्रीन पर कपड़ा मारते पायलट को देख यूजर्स ने ली मौज
Viral Video: यह घटना एयरबस A330-200 पर हुई। ये फ्लाइट पाकिस्तान और सऊदी अरब के जेद्दाह के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करती है। ये भी दावा है कि, पायलटों के लिए इस तरह के काम करना नॉर्मल है।
फ्लाइट की विंडस्क्रीन साफ करता पायलट।
मुख्य बातें
- पाकिस्तानी एयरलाइन के पायलट का मजेदार वीडियो वायरल
- फ्लाइट की विंडस्क्रीन पर कपड़ा मारते नजर आया पायलट
- दावा है कि, यह घटना एयरबस A330-200 पर हुई
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें एक पाकिस्तानी एयरलाइन का पायलट उड़ान भरने से ठीक पहले अपने विमान की विंडस्क्रीन साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सेरेन एयर का पायलट फ्लाइट की साइड विंडो से बाहर निकलने के बाद लटककर आगे की स्क्रीन साफ कर रहा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह घटना एयरबस A330-200 पर हुई। ये फ्लाइट पाकिस्तान और सऊदी अरब के जेद्दाह के बीच एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करती है। ये भी दावा है कि, पायलटों के लिए इस तरह के काम करना नॉर्मल है, लेकिन वीडियो ने एयरलाइन सुरक्षा प्रोटोकॉल और ग्राउंड स्टाफ की ड्यूटी की चर्चा को जन्म दे दिया है।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा कि, 'पायलट है या बस कंडक्टर?' दूसरे ने कहा कि, 'पाकिस्तान तो पाकिस्तान ही है।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'हास्यास्पद, ऐसा केवल पाकिस्तान में ही हो सकता है।' एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'कंगाल पाकिस्तान का ये हाल !' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'सच कहूं तो पायलट ऐसा करते हैं। हर कोई नहीं, कभी-कभी वे लोग ऐसा करते हैं जो विंडस्क्रीन की सफाई से संतुष्ट नहीं होते।' छठे यूजर ने लिखा, 'पायलट हर समय सफाई करते रहते हैं।'
गौरतलब है कि, पहले भी कई बार अलग-अलग देशों से ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला पाकिस्तान का था तो यूजर्स को कंगाल देश की मौज लेने का मौका मिल गया। बहरहाल, खबर में किए गए सभी दावे वायरल दावों पर आधारित हैं, अत: टाइम्स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited