Animal Video: जापान के चिड़ियाघर में दिखा अनोखा जानवर, आराम से बैठकर भोजन का ले रहा था आनंद

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखा जानवर नजर आ रहा है, जो कुछ हद तक चिम्पैंजी की तरह दिख रहा है। इस वीडियो में जानवर आराम से बैठकर अपने भोजन का आनंद ले रहा है।

एबिसिनिया कोलोबस का आराम से खाना खाते हुए वीडियो वायरल (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • एबिसिनिया कोलोबस नाम का ये जानवर
  • चिड़ियाघर में बैठकर खा रहा था खाना
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Abyssinian Colobus In Asahiyama Zoo Japan: कभी-कभार कुछ ऐसे जानवर नजर के सामने आ जाते हैं, जिसे देखने के बाद ऐसा लगने लगता है कि आखिर ऐसा भी कुछ होता है। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में भी आपको कुछ ऐसा ही नजर आने वाला है, जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक यह नजारा असाहियामा चिड़ियाघर (Asahiyama Zoo) का है, जो कि जापान में स्थित है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Abyssinian Colobus Viral Video) में आपको जो जानवर दिख रहा है, उसका नाम एबिसिनिया कोलोबस है, जो दिखने में काफी हद से चिम्पैंजी की तरह है। इस दौरान यह चिड़ियाघर में बैठकर आराम से अंकुरित अनाज खा रहा है। इसके बाद वह उठकर चला जाता है, जिसे आप देख सकते हैं। दिख रहे जानवर के पीठ पर काफी लंबे बाल भी हैं, जो सफेद कलर के हैं। यह जानवर देखने में बेहद अनोखा लग रहा है।

एबिसिनिया कोलोबस का आराम से खाना खाते हुए वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये दिखने में जितना अनोखा है, उतना ही शर्मिला भी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसके बाल बिल्कुल पेड़ की खाल की तरह नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर अब तक 45 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। बता दें, इस वीडियो को 'asahiyamazoo1' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।
End Of Feed
अगली खबर