GT vs MI Qualifier: इन 5 खिलाड़ियो पर होगी सबकी नजरें, इनके कंधों पर है टीम की जीत का दारोमदार
GT vs MI Qualifier: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मेंन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीम की तरफ के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इसमें शुभमन गिल का नाम सबसे पहले है।
Updated May 26, 2023 | 09:01 AM IST
रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस कप्तान-साभार-IPL)
मुख्य बातें
- गुजरात और मुंबई के बीच मुकाबला
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
- इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। शुक्रवार को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के बीच खेला जाएगा। मुंबई ने जिस तरह से एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मात दी है उसको देखते हुए गुजरात के खिलाफ उसका पलड़ा भारी है। सूर्यकुमार यादव नेहल वढेरा गजब की फॉर्म में हैं। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस में मैच विनर की कोई कमी नहीं है। शुभमन गिल बैक टू बैक सेंचुरी जड़ चुके हैं। ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो इस मैच में सबकी नजर में होंगे।
शुभमन गिल- ऑरेंज कैप में लिस्ट में 722 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहने वाले शुभमन गिल दो शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे में गुजरात दूसरा फाइनल खेलेगी या नहीं इस बात का बहुत हद तक फैसला शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।
सूर्यकुमार यादव- इस मैच में मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। सूर्या ने गुजरात के खिलाफ मैच में ही शानदार शतक जड़ा था। फिलहाल मुंबई की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह पहले नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव 41.85 की औसत और 183.78 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बना चुके हैं। उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धतक हैं।
राशिद खान- गुजरात टाइटंस के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी टीम के लिए ब्रेकथ्रू मशीन हैं। जब भी टीम को जरुरत पड़ती है वह विकेट दिलाते हैं। राशिद खान 15 मैच में 25 विकेट झटक चुके हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। इतना ही नहीं मुंबई के खिलाफ राशिद का बल्ला भी खूब चला था जब 79 रन की पारी में उन्होंने 10 छक्के लगाए थे। राशिद खान गुजरात के लिए एक मैच विनर रहे हैं और इस बड़े मैच में उनके प्रदर्शन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
रोहित शर्मा- आईपीएल 2023 के इस सीजन में रोहित की कप्तानी का लोहा तो सबने मान लिया है, लेकिन बतौर बल्लेबाज वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। रोहित ने 15 मैच में 324 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें बड़े मैच का प्लेयर माना जाता है और गुजरात के खिलाफ मैच में उन पर खास नजर होगी।
आकाश मढ़वाल- एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई के जीत के हीरो रहे आकाश मढ़वाल ने जिस तरह की गेंदबाजी इस मैच में की थी उसको देखते हुए गुजरात के ओपनिंग बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। उन्होंने इस मैच में केवल 5 रन देकर 5 विकेट झटके। अब तक केवल 7 मैच खेलने वाले आकाश 13 विकेट ले चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट ( sports News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग:
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited