Woolen Clothes: क्या आपके स्वेटर में भी आ गए हैं बबल्स, इन आसान तरीकों से करें दूर

Remove bubbling from woolen clothes: अगर आपके ऊनी कपड़ों पर रोएं दिखाई दे रहे हैं और इसे हटाने के लाख कोशिशों के बाद भी आपके हाथ निराशाजनक परिणाम मिले हैं तो, इनसे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ शानदार हैक्स ट्राई कर सकते है, जो बिना पैसे खर्च किये ही आपके वस्त्रों को एकदम नए जैसा बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

इस तरीके से घर पर ऊनी कपड़ों से हटाएं बबल्स ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ऊनी कपड़ों पर रोएं आने से परेशान हो चुके हैं?
  • ऊनी कपड़ों से बबल्स हटाने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स
  • ये शानदार हैक्स आपकी सर्दियों को बना सकते हैं आसान और खुशनुमा

Remove Bubbling From Woolen Clothes: सर्दियों ने दस्तक दे दी है और हमारे गर्म कपड़े बाहर निकलना शुरू हो गए हैं। ‌ऊनी कपड़े इतने अधिक नाजुक होते हैं कि यदि उनका ठीक से ख्याल न रखा जाए, तो उनमें रोएं या बबल्स नजर आने लगते हैं, जो बेहद भद्दे दिखाई पड़ते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों के स्वेटर पर जैसे ही ये बबल्स दिखाई देने लगते हैं, तो वे ऐसे कपड़ों को पहनने से कतराने लगते हैं और ऐसे में इन कपड़ों को आलमारी में ही बंद करके रखना पसंद करते हैं। हालांकि ऊनी कपड़ों के बबल्स को हटाने के लिए आप कुछ आसान हैक्स का सहारा ले सकते हैं, जो बेहद असरदार होते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
कपड़ों में बबल्स होने के कारण
संबंधित खबरें
End Of Feed
अगली खबर