Happy Hariyali Teej 2024 Hindi Wishes: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये बधाई संदेश, देखें हरियाली तीज के शुभकामना संदेश हिंदी में

Happy Hariyali Teej 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Hariyali Teej ki hardik shubhkamnaye: हरियाली तीज का पर्व हिंदुस्तान में कई हिस्सों में बड़ी धूम से मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हरियाली तीज हर साल तृतीया तिथि को पड़ती है, इसलिए इसे 'हरियाली तीज' कहा जाता है। इस साल हरियाली तीज आज 7 अगस्त को मनाया जा रहा है।

Hariyali Teej 2024
Happy Hariyali Teej 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: आज हरियाली तीज है। सुहागिनों के लिए खास इसहरियाली तीज का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। इस पर्व को उत्तर भारत, राजस्थान, हरियाणा के कई हिस्सों में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जाता है। हरियाली का मतलब हरा भारा होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह हर साल तृतीया तिथि को पड़ती है, इसलिए इसे 'हरियाली तीज' कहा जाता है। आज हरियाली तीज मनाया जा रहा है। इस त्योहार का सुहागिन महिलाओं के जीवन में बेहद खास महत्व होता है। इसे सुहागिन महिलाएं बड़े धूम धाम के साथ मनाती हैं। इस खास मौके पर महिलाएं उपवास रखकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। साथ ही अपनी सहेलियों को शुभकामना संदेश भी भेजती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी सहेलियों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देना चाहती हैं तो ये मैसेज (Hariyali Teej Message) , कोट्स, फोटोज, स्टेटस (Hariyali Teej Status) भेज सकती हैं।

Happy Hariyali Teej 2024 Hindi Wishes Images

देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हैप्पी हरियाली तीज !

Hariyali Teej

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास।
End Of Feed