Salman Khan ने भरी महफिल में किया विक्की कौशल को इग्नोर? 'भाईजान' ने नहीं मिलाया हाथ

Salman Khan and Vicky Kaushal Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विक्की कौशल को इग्नोर करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस का गुस्सा फूट गया है, आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

Updated May 26, 2023 | 08:39 AM IST

Salman khan and Vicky Kaushal Video

मुख्य बातें
  • सलमान खान ने विक्की कौशल को किया इग्नोर।
  • सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
  • लोग सलमान खान पर भड़क गए हैं।
Salman Khan and Vicky Kaushal Video: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को इग्नोर करते दिख रहे हैं। दरअसल वायरल वीडियो में विक्की कौशल एक फैन के साथ फोटो क्लिक करवा रहे होते हैं, तब ही वहां सलमान खान आ जाते हैं। 'भाईजान' के चारों तरफ बॉडीगार्ड नजर आ रहे हैं। इस बीच जैसे ही वह विक्की कौशल के नजदीक आते हैं, उनकी तरफ देखते हैं , कुछ बोलते भी हैं लेकिन हाथ नहीं मिलाते। जिसके साथ ही सलमान के बॉडीगार्ड उनका हाथ से साइड करने की कोशिश करते हैं। विक्की कौशल संग ऐसा बिहेव किया जा रहा है जैसे वो एक एक्टर नहीं बल्कि आम फैन हैं। इस वीडियो को देख फैंस का गुस्सा फूट गया है, आइए वीडिया पर एक नजर डालते हैं।

सलमान खान पर फूटा फैंस का गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सलमान खान, विक्की कौशल की न सिर्फ इग्नोर करते दिख रहे हैं, बल्कि उनके बॉडीगार्ड भी विक्की संग गलत व्यवहार करते हैं। वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस गुस्सा सलमान खान पर फूट गया है। एक यूजर ने लिखा, 'भाई वो भी एक्टर है, सलमान के बॉडीगार्ड ऐसे कैसे उसे साइड कर सकते हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान खान पर अब स्टारडम का भूत जोरों-शोरों से चढ़ गया है। विक्की से हाथ तक नहीं मिलाया इसने और कितने सही तरह से मिल रहा है।'

2 जून को रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को दो ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है, जिनको फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर