Teachers Day Poem in Hindi 2024: शिक्षक दिवस पर इन कविताओं से करें भाषण की शुरुआत, सुनते ही भावविभोर हो उठेंगे लोग
Teacher's Day Speech, Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में): हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेज में निबंध, भाषण और कविता समेत तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
Teachers Day Speech Poem in Hindi 2024
Teacher's Day Speech, Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में): हर साल की तरह इस साल भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। भारत में यह खास दिन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन काल में न केवल भारतीय शिक्षा व्यवस्था के लिए काम किया बल्कि वह युवाओं को भी हमेशा प्रेरित करते रहे। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेज में निबंध, भाषण और कविता समेत तरह तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। इन कार्यक्रमों के जरिए बच्चे अपने शिक्षकों के प्रति आभार भी प्रकट करते हैं। अगर आप भी इस शिक्षक दिवस भाषण प्रतियोगिता (Teacher's Day Speech 2024) में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई कुछ बातों का जिक्र करना न भूलें।
Teacher's Day Speech in Hindi: शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतानी गांव के एक गरीब परिवार में हुआ था। वह देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। साल 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जब राष्ट्रपति का पद संभाला था तब उनके कुछ छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की बात कही थी। इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने से बेहतर है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए।
Teacher's Day Poem in Hindi 2024 (शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में)
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सब बताते हैं आप, झूठ क्या है और सच क्या है
ये सब बताते हैं आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप।
जब सूझता नहीं कुछ भी तो राहों
को सरल बनाते हैं आप
जीवन के हर अंधेरे में रोशन दिखाते हैं आप
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे
जो अच्छा है जो बुरा है उसकी हम पहचान करे,
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे
दीप जले या अँगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे,
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे।
टीचर्स डे पर हिंदी कविता
हम स्कूल रोज हैं जाते
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते,
दिल बच्चों का कोरा कागज
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते,
जाति-धर्म पर लड़े न कोई
करना सबसे प्रेम सिखाते,
हमें सफलता कैसे पानी
कैसे चढ़ना शिखर बताते,
सच तो ये है स्कूलों में
अच्छा इक इंसान बनाते,
अज्ञान को मिटा कर,
ज्ञान का दीपक जलाया है।
गुरु कृपा से मैंने,
ये अनमोल शिक्षा पाया है।
Teacher's Day Poem in Hindi for Kids
कदम-कदम पर राह दिखाई, जीवन की सच्चाई सिखाई।
ज्ञान का दीप जलाने वाले, गुरुवर को शत-शत वंदन है।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं, करते हैं हम बार-बार,
आप ही तो हैं सच्चे शिक्षक, जो देते हमें संस्कार।
शिक्षक दिवस पर ढेरों बधाई
मिट्टी से जिसने सोना बनाया,
जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।
प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,
लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।
Teacher's Day Speech in Hindi: इन बातों का रखें ध्यान
टीचर्स डे 2024 पर तैयार किए गए भाषण को बेझिझक लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे कि आपकी स्पीच रटी हुई नहीं लगनी चाहिए। अगर भाषण के दौरान कोई गलती हो जाए तो हड़बड़ाए नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। अपनी बात लोगों की आंखों में देख कर साफ और सरल शब्दों में कहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited