Raipur News : CM भूपेश बघेल ने गोधन योजना के हितग्राहियों को दी बड़ी सौगात, अकाउंट में ऑनलाइन भेजे 21.31 करोड़ रुपये

Godhan Yojna : गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि भी इसमें शामिल है।

Updated Jun 5, 2023 | 12:11 PM IST

बैठक करते CM भूपेश बघेल।

Godhan Yojna : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में 21.31 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की है। इस राशि में 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान की जा रही 4.91 करोड़ रुपये की रकम भी सम्मिलित है।
वहीं, गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि तथा गौठान समितियों ने पदाधिकारियों के मानदेय की राशि 1.13 करोड़ रुपए की राशि भी इसमें शामिल है। गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक 538 करोड़ 89 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर ( cities News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर