छत्तीसगढ़ के फूड इंस्पेक्टर पर लगा जुर्माना, 41 लाख लीटर पानी के बदले देने होंगे 53 हजार
Chhattisgarh Food Inspector News: जल संसाधन विभाग की ओर से फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्हें इस नुकसान की भरपाई के लिए 53 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। विभाग ने जुर्माना भरने के लिए दस दिन का समय दिया है।
Updated May 30, 2023 | 08:09 PM IST
छत्तीसगढ़ के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पर लगा जुर्माना
तस्वीर साभार : Twitter
Chhattisgarh Food Inspector News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक फोन के लिए 41 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले फूड इंस्पेक्टर पर जुर्माना लगाया गया है। जल संसाधन विभाग की ओर से फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को नोटिस भी जारी किया गया है। उन्हें इस नुकसान की भरपाई के लिए 53 हजार रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है। बता दें, कांकेर जिले में एक जलाशय में फोन गिरने के बाद उसे ढूंढने के लिए राजेश विश्वास ने 41 लाख लीटर पानी डैम से बहा दिया था। मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया था।
इस मामले में जल संसाधन विभाग के एक अनुमंडल पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, जिन्होंने जलाशय से पानी निकालने के लिए मौखिल अनुमति दी थी। नोटिस में कहा गया है कि जलाशय से निकाले के गए पानी की कीमत उनके वेतन से क्यों नहीं वसूली जाए? वहीं, जल संसाधन विभाग ने फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को जुर्माना भरने के लिए दस दिन का समय दिया है।
एसडीओ से तीन दिन के अंदर मांगा गया जवाब
जल संसाधन विभाग ने एसडीओ आरसी धीवर को नोटिस जारी किया गया है। इसमें फूड इंस्पेक्टर को मौखिक अनुमति देने के कारण के बारे में पूछा गया है। नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन के अंदर अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो 41 लाख लीटर पानी की बर्बादी की कीमत उनके वेतन से वसूल की जाएगी। बता दें, बीते दिनें फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ परलकोट जलाशय गए थे। इसी दौरान उनको फोन जलाशय में गिर गया, जिसके बाद उन्होंने दो बड़े पंप लगाकर जलाशय का 41 लाख लीटर पानी बहा दिया।
मामला सामने के बाद हुई थी कार्रवाई
तीन दिन तक 24 घंटे पंप चलाकर लाखों लीटर पानी बहाए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया था। कलेक्टर की की ओर से राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया था। उन्हें कांकेर जिला कार्यालय अटैच किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | रायपुर ( cities News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited