SUV मार्केंट में 5 नई कारों के साथ धमाल मचाएगी Honda, अगले महीने से एलिवेट की बुकिंग, प्राइस पर सरप्राइज

Honda Elevate SUV Launched: एलिवेट 4,312mm लंबी और 1,650mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,650mm है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस और 220mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। डिजाइन पर नजर डालें तो एलिवेट में पतले, एलईडी हेडलाइट्स और दो फॉग लैंप्स के नीचे एक बड़ा ग्रिल है।

होंडा एविलेट रेट

मुख्य बातें
  • होंडा ने लॉन्च की एलिवेट एसयूवी
  • कीमत का नहीं किया खुलासा
  • अगले महीने से शुरू हो जाएगी बुकिंग

Honda Elevate SUV Launched: होंडा की एसयूवी एलीवेट (Honda Elevate SUV) को आज नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। ये इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग है। यानी इसे सबसे पहले भारत में पेश किया गया है। यह कंपनी की भारत में पहली कॉम्पैरक्ट एसयूवी है। वैसे एसयूवी सेगमेंट में होंडा के पास CR-V और BR-V कारें मौजूद हैं। इसके अलावा होंडा 2030 तक 5 नई एसयूवी भी लॉन्च करेगी। वहीं एलिवेट के लिए बुकिंग जुलाई 2023 में शुरू होगी और तब ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा। आगे जानिए नई एसयूवी के फीचर्स।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कार का डायमेंशन और लाइट सेट-अप

संबंधित खबरें
End Of Feed
अगली खबर