Hero ने खामोशी से लॉन्च की 2023 Passion Plus, कीमत एक जेब में समा जाएगी

Hero MotoCorp ने भारत में नई Passion Plus बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है। ये कीमत काफी आकर्षक है।

Updated Jun 9, 2023 | 02:03 PM IST

इस कीमत पर ये मोटरसाइकिल स्प्लैंडर प्लस और स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक के बीच की जगह घेरती है

तस्वीर साभार : Twitter
मुख्य बातें
  • हीरो ने लॉन्च की 2023 पैशन प्लस
  • 76,301 रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • आई3एस तकनीक के साथ आई
2023 Hero Passion Plus : हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में खामोशी से नई पैशन प्लस लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 76,301 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर ये मोटरसाइकिल स्प्लैंडर प्लस और स्प्लैंडर प्लस एक्सटेक के बीच की जगह घेरती है। अब ग्राहकों की चहेती इस पैसा वसूल बाइक के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स दिए हैं। भारतीय मार्केट में नई हीरो पैशन प्लस का मुकाबला होंडा शाइन और बजाज प्लैटिना से होने वाला है। बाइक के साथ आई3एस तकनीक दी गई है जिसमें बाइक के न्यूट्रल गियर पर आने के कुछ ही सेकंड बाद इंजन बंद हो जाता है।
ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

क्लच दबाते ही इंजन चालू

इस बाइक में ना सिर्फ न्यूट्रकल पर इंजन बंद होता है, बल्कि राइडर के क्लच दबाते ही ये इंजन दोबारा चालू भी हो जाता है। इसके अलावा कंपनी ने बाइक को कई अन्य फीचर्स भी दिए हैं जिनमें साइड स्टैंड इंडिकेटर और यूएसबी पोर्ट शामिल हैं जिससे आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं। यहां बाइक के साथ डिजिटल-एनेलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल फ्यूल गेज और ट्रिप मीटर भी मिले है। हालांकि स्पीडोमीटर एनेलॉग ही रखा गया है।

कितना दमदार है इंजन

हीरो मोटोकॉर्प ने नई पैशन प्लस को तीन रंगों - स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक और नेक्सस ब्लू में उपलब्ध कराया गया है। बाइक के साथ 97.2 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजक्शन तकनीक के साथ आता है। ये इंजन 7.91 बीएचपी ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं कंपनी ने इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। अगले और पिछले पहियों में क्रमशः डिस्क और ड्रम ब्रेक देने के अलावा बाइक को सेल्फ और किक स्टार्ट दोनों विकल्प मिले हैं। 18-इंच के अलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो ( auto News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर