Feb 22, 2024

बेटी राहा को आलिया जैसा नहीं बनाना चाहते रणबीर, Animal को नहीं पसंद बीवी की ये आदतें

Srishti

पर्सनल लाइफ

रणबीर कपूर ने पिता बनने के बाद अपनी फैमिली, पर्सनल लाइफ और बेटी राहा को लेकर अपने इंटरव्यू में ढेर सारी बातें कही हैं।

Credit: instagram

Shiva Temples in Chandigarh

राहा के लुक्स

रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया कि घर के सभी लोग राहा के लुक्स को लेकर अलग-अलग बातें करते हैं।

Credit: instagram

Gujarat Temples PKG

रणबीर की इच्छा

रणबीर ने ये भी बताया कि आलिया से उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि राहा आलिया जैसी दिखे।

Credit: instagram

ठंडाई रेसिपी

आलिया की पर्सनैलिटी

लेकिन रणबीर ये भी चाहते हैं कि राहा में उनकी पर्सनैलिटी दिखे, आलिया की नहीं।

Credit: instagram

ये है कारण

रणबीर के इस स्टेटमेंट के पीछे की खास वजह है कि आलिया की पर्सनैलिटी काफी लाउड है, वो बहुत बातें करती हैं और बेहद जोशीली हैं।

Credit: instagram

रणबीर का डर

रणबीर ने अपने डर को लेकर बात करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि घर में एक जैसी दो लड़कियों को संभालना उनके लिए मुश्किल होगा।

Credit: instagram

रणबीर जैसी राहा

रणबीर चाहते हैं कि राहा उनकी तरह शांत रहे, ताकि वो दोनों मिलकर मम्मी आलिया भट्ट को संभाल सकें।

Credit: instagram

रणबीर का पछतावा

इसी इंटरव्यू में रणबीर ने ये भी कहा कि उन्होंने काफी दिल तोड़े हैं तो वो चाहते हैं कि राहा ऐसी न हो।

Credit: instagram

रणबीर-आलिया की शादी

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और वो 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा के पेरेंट बने।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: जवां स्किन के लिए टॉनिक है Retinol, घर पर ऐसे करें तैयार

Find out More