Feb 22, 2024

जवां स्किन के लिए टॉनिक है Retinol, घर पर ऐसे करें तैयार

Srishti

कम उम्र में झुर्रियां

लाइफस्टाइल और खानपान में आए बदलाव की वजह से लोगों की स्किन पर सबसे जल्दी बूरा प्रभाव पड़ता है। जिससे कम उम्र में ही स्किन लटकने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं।

Credit: canva

चेहरे की चमक

झुर्रियों की वजह से कम उम्र में ही लोग 40 से 45 साल के नजर आने लगते हैं और चेहरे की चमक भी गायब हो जाती है।

Credit: canva

ठंडाई रेसिपी

रेटिनॉल का इस्तेमाल

ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से गुजर रहे हैं तो स्किन को टाइट करने और एजिंग से बचाव करने के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करें।

Credit: canva

स्किन के लिए अमृत

रेटिनॉल स्किन के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। यह फ्री रेडिकल्स से लड़ने, त्वचा की बनावट को निखारने और झुर्रियों को दूर करने के लिए जाना जाता है।

Credit: canva

राजस्थान की अनसुनी जगह

मार्केट के क्रीम

मार्केट में ऐसे कई रेटिनॉल क्रीम और प्रोडक्ट पाए जाते हैं जिनमें रेटिनॉल होता है लेकिन आप चाहे तो घर पर ही रेटिनॉल बना सकते हैं।

Credit: canva

अंडा, शकरकंद और गाजर

रेटिनॉल इलास्टिन और कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है जिससे स्किन की बनावट बेहतर होती है और झुर्रियों की समस्या भी कम होती है। रेटिनॉल एक घुलनशील विटामिन है, जो अंडे, शकरकंद और गाजर में पाया जाता है।

Credit: canva

कैसे बनाएं रेटिनॉल?

घर पर रेटिनॉल बनाने के लिए सबसे पहले कुछ गुलाब की पंखुड़ियां लें और उन्हें आधे कप दूध के साथ ग्राइंडर में बारीक पीस लें।

Credit: canva

आधा चम्मच शहद

अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। आपका देसी रेटिनॉल तैयार है।

Credit: canva

कैसे लगाएं रेटिनॉल?

घर पर तैयार किए गए इस रेटिनॉल को आप हफ्ते में 3 बार अपने चेहरे और स्किन पर लगाएं और फिर 15 से 20 मिनट के बाद इसे साफ पानी से धो लें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: कियारा से भी ज्यादा फेमस हैं उनकी ये ननद, जीती हैं इतनी लग्जरी लाइफ

Find out More