Optical Illusion: एक घंटे का समय दे दिया फिर भी लोग ढूंढ नहीं पा रहे 8, क्या आपकी नजर है बाज सी तेज
Optical Illusion Picture: इस तस्वीर में 2 अंकों की भीड़ लगी पड़ी है। भीड़ में कहीं न कहीं 8 अंक भी छिपा हुआ है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए हमने एक घंटे से ज्यादा का समय दिया है। इसके बाद भी लोग चैलेंज पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
Updated Jun 4, 2023 | 12:48 PM IST
फोटो साभार- ट्विटर
मुख्य बातें
- तस्वीर में लगी है 2 की भीड़
- 2 की भीड़ में छिपा है 8
- 8 ढूंढने में पस्त हो गए लोग
Optical Illusion Picture : ऑप्टिकल इल्यूजन ( Optical Illusion Challenge ) की कुछ तस्वीरों में दिया चैलेंज इतना आसान होता है कि उसे लोग सेकंडों में पूरा कर लेते हैं। जबकि कुछ तस्वीरों का चैलेंज पूरा करने के लिए लोग दिन-दिनभर का समय लगाते हैं। कई चैलेंज तो ऐसे होते हैं, जिसे लोग पूरा ही नहीं कर पाते हैं। इसी क्रम में हम आपके लिए ऑप्टिकल इल्यूजन का एक जबरदस्त चैलेंज लेकर आए हैं। यह चैलेंज वैसे तो बहुत ही ज्यादा आसान है, लेकिन इसके बाद भी इस चैलेंज (latest optical illusion ) को पूरा करने में लोगों के दिमाग का दही हो गया है।
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: लेना है तो ले लीजिए आधा घंटा, अगर फिर भी 4 की भीड़ में ढूंढ लिए 8 तो कहलाएंगे नजरों के बादशाह
एक घंटे में पूरा कर दिखाइए चैलेंज
यह चैलेंज वैसे तो काफी आसान है, जिसे कई लोग मात्र 10-15 सेकंड में ही पूरा कर ले रहे हैं। हालांकि, कई लोग इस चैलेंज को पूरा करने में घंटों लगा रहे हैं। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए हमने एक घंटे से ज्यादा का समय दिया है। इसके बाद भी लोग चैलेंज पूरा नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि इस तस्वीर में 2 अंकों की भीड़ लगी पड़ी है। इस भीड़ में कहीं न कहीं 8 अंक भी छिपा हुआ है। इस 8 को ढूंढने का लोगों को चैलेंज दिया गया है।
बड़े-बड़े चैलेंजर हुए धराशायी
बता दें कि बड़े-बड़े चैलेंजर 8 ढूंढने में धराशायी हो गए हैं। अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की नजर परखना चाहते हैं। तो उन्हें यह तस्वीर भेजकर उनके दिमाग की परीक्षा ले सकते हैं। अगर आप ठीक-ठाक देखने वाले इंसान होंगे तो इस चैलेंज को जरूर पूरा कर लेंगे। फिलहाल बड़े-बड़े तुर्रम खां भी दिए गए समय में चैलेंज को पूरा करने में असमर्थ रहे।
यहां आसानी से देख सकते हैं 8
अगर आप अभी तक इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पाए हैं तो हम आपके लिए एक और तस्वीर डाल रहे हैं। इस तस्वीर में लाल घेरे में आप 8 को आसानी से देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल ( viral News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited