IRCTC Karnataka Package: आईआरसीटीसी के इस सस्ते पैकेज से बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान, घूमें ये 3 सुंदर जगह

IRCTC Karnataka Package: आईआरसीटीसी ने अक्टूबर महीने के लिए एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप एक ही पैकेज में दो राज्य घूम पाएंगे। पैकेज में आना-जाना फ्लाइट से होगा। साथ ही खाने से लेकर ट्रैवल इंश्योरेंस भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

IRCTC Karnataka Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान।

IRCTC Karnataka Package: घूमने के लिए दक्षिण भारत के राज्य किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां के सभी राज्यों में घूमने के लिए काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। आप यहां फैमिली और दोस्तों संग वेकेशन मनाने के साथ ही हनीमून के लिए भी आ सकते हैं। एक बार यहां आने के बाद आप बार-बार घूमने के लिए यहां आया करेंगे। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आप एक पैकेज में दो राज्य घूम सकते हैं।
End Of Feed
अगली खबर