GT vs MI QUALIFIER 2 Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: गुजरात और मुंबई की ऐसी है प्लेइंग इलेवन
GT vs MI Dream 11 Team Prediction, IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होगी। जानिए इस महामुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ ऐसी प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरी हैं?
Updated May 26, 2023 | 07:54 PM IST
गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियन्स क्वालीफायर-2 प्लेइंग इलेवन
मुख्य बातें
- आज अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला
- गुजरात के लड़ाकों से होगी मुंबई की पलटन की भिड़ंत
- विजय रथ पर सवार है मुंबई, गुजरात के सामने है बड़ी मुश्किल
IPL 2023 , GT vs MI QUALIFIER 2 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के बीच भिड़ंत होगी। गुजरात की टीम जहां पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से मात देकर मुंबई की टीम इस मुकाबले में पहुंची है। साल 2013 के बाद से तकरीबन हर दूसरे साल खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम की नजर एक बार फिर गुजरात को पटखनी देकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा करने पर है। वहीं गुजरात जायंटस् लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले में जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं थम जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के लिए अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरेगी।
संबंधित खबरें
मुंबई के सामने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर रहेगी जद्दोजहत
मुंबई इंडियन्स की टीम ने पिछले पांच में से चार मैच में जीत हासिल की है। उसकी टीम ने करो या मरो के मुकाबले में एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक तरह सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी जो उसके लिए मैच विनर साबित हुए हैं। ऐसे में मुंबई के सामने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है। सूर्यकुमार यादव के साथ ये जोड़ी बनेगी लेकिन बतौर गेंदबाज ऋतिक शौकीन या कुमार कार्तिकेय को ये जिम्मेदारी संभालनी होगी। ऋतिक शौकीन का नाम भी इसी जाल में उलझा है लेकिन इनके अलावा टीम चयन में और कोई मुश्किल नहीं होगी।
मध्यक्रम की मजबूती पर होगी नजर, गेंदबाजी है टीम की ताकत
वहीं गुजरात टाइटन्स की बात करें तो गुजरात को पिछले पांच मैच में से तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों की नाकामी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन रही है। ऐसे में विजय शंकर, साई सुदर्शन के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी के दौरान जोशुआ लिटिल और यश दयाल में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जगह मिल सकती है। शुभमन गिल इम्पैक्ट बल्लेबाज भी हो सकते हैं। गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं होगा। साई सुदर्शन और अभिनव मनोहर में से किसी खिलाया जाए इसपर विमर्श्र होगा।
मुंबई इंडियन्स की प्लेइंग-11:
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव,तिलक वर्मा,टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन,पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मढ़वाल, कुमार कार्तिकेय/नेहाल वढेरा।गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल/मोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल,।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट ( sports News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ट्रेंडिंग:
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited