IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। इस सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम इंडिया इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया भारत में आखिरी बार 2004 में टेस्ट सीरीज जीती थी और 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

Photo : Twitter

शुभमन गिल, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज बेहद अहम है, क्योंकि इसका परिणाम तय करेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह लगातार दूसरी बार खेलेगी या नहीं। इस सीरीज की बात करें तो भारत के चार खिलाड़ियों, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन पर खास जिम्मेदारी होगी।
विराट कोहली- एशिया कप 2022 के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस दौरान कोहली लय में हैं औऱ टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक के इंतजार को खत्म कर चुके हैं। अब इंतजार टेस्ट क्रिकेट में शतक का है। कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली के आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने 20 मैच में 48.05 की औसत से 1,682 रन बनाए हैं।
शुभमन गिल- साल 2023 की बात करें तो गिल एक अलग ही लेवल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 126 रन की पारी खेलकर तीनों फॉर्मेट में 5वें भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया है। पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गिल ने 51.58 की औसत से 259 रन बनाए थे।
End Of Feed
अगली खबर