रोज सुबह बस एक चम्मच खाएं घर का बना ये DIY एंटी-एजिंग पाउडर, 45 की उम्र में दिखेंगे 25 के

DIY Anti Ageing Collagen Powder: होम मेड एंटी-एजिंग कोलेजन पाउडर के रेगुलर इस्तेमाल से आपका चेहरा 40 की उम्र के बाद भी खूबसूरत और जवां नजर आएगा। तो आइये जानते हैं इस जादुई पाउडर को बनाने का सही तरीका।

diy collagen powder for glowing skin
DIY Anti Ageing Collagen Powder: बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले हमारे चेहरे की स्किन हरे पर रिंकल्स और फाइन लाइन्स नजर आने लगते हैं। अपने 40s में जाते ही हम एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स की तरफ रूख करते हैं। मार्केट में उपलब्ध ये प्रोडक्ट्स उम्र के असर को कम करने का दावा करते हैं। इन प्रोडक्ट्स को बनाने में ढ़ेर सारे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।हानिकारक केमिकल्स से दूर आप घर पर ही एंटी-एजिंग कोलेजन पाउडर बना सकते हैं। केमिकल फ्री होने के कारण आप बिना किसी साइड इफेक्ट टेंशन लिए घर पर बनाए कोलेजन पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके पैसों की भी बचत होगी। होम मेड एंटी-एजिंग कोलेजन पाउडर के रेगुलर इस्तेमाल से आपका चेहरा फिर से खूबसूरत और जवां नजर आएगा।

कोलेजन पाउडर घर पर बनाने की सामग्री-

1) चिकन या मीट की हड्डियां, मछली के शल्क या स्किन - 1 किलो
2) एप्पल-साइडर विनेगर या कोई भी विनेगर - 2 बड़ा चम्मच
3) पानी - 1 से 2 लीटर
End Of Feed