पीएम मोदी ने बुलाया, 4 दिन के दौरे पर भारत आर रहे हैं नेपाल के PM प्रचंड, उज्जैन में महाकाल का करेंगे दर्शन, जानिए कार्यक्रम

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda India Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ 'प्रचंड' चार दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। प्रचंड दो जून को उज्जैन जाएंगे जहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे।

Updated May 31, 2023 | 09:59 AM IST

नेपाल पीएम प्रचंड का भारत दौरा

Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda India Visit : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ 'प्रचंड' 4 दिन के आधिकारिक दौरे पर बुधवार को भारत आ रहे हैं। प्रचंड पिछले साल दिसंबर में एक बार फिर नेपाल के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 31 मई से 3 जून तक भारत का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान नेपाली पीएम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' दो जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। प्रचंड दो जून को उज्जैन जाएंगे जहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे।

Prachanda India Visit: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ 'प्रचंड' के भारत दौरे का कार्यक्रम

  1. नेपाल के पीएम बुधवार को दोपहर 2:50 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे।
  2. दहल अगले दिन (गुरुवार) सुबह 10.30 बजे महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
  3. नेपाली पीएम की बुधवार को बैठकों की कतार है, जिसमें सबसे ऊपर नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में सुबह 11 बजे पीएम मोदी हैं।
  4. दहल दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान की अध्यक्षता भी करेंगे और उसी स्थान पर लगभग दोपहर में प्रेस बयान जारी करेंगे।
  5. शाम 4 बजे, नेपाली पीएम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मौलाना आजाद रोड स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद दहल राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
  6. दौरे के दूसरे दिन अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा दहल इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
  7. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' 2 जून को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे।
  8. प्रचंड 2 जून की सुबह पहुंचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में दो जून को इंदौर में रात्रि भोज भी देंगे।
  9. प्रचंड तीन जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन शाम में वह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
  10. वह 3 जून, शनिवार को शाम 4.20 बजे काठमांडू के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रचंड की यह यात्रा 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी को आगे बढ़ाने में भारत और नेपाल के बीच नियमित रूप से उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को जारी रखती है। सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं। यह यात्रा दोनों पक्षों द्वारा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को गति देने के महत्व को प्रदर्शित करती है।
नेपाल के प्रधानमंत्री दहल की यात्रा के दौरान उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि पीएम दहल भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न क्षेत्रों पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक बातचीत भी करेंगे। कई अन्य भारतीय गणमान्य व्यक्ति भी नेपाल के प्रधान मंत्री से मुलाकात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | देश ( india News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर