खाना-पीना छोड़ने के बाद भी नहीं घट रहा वजन तो पिएं ये देसी ड्रिंक, पेट में जाते ही पिघलने लगेगी चर्बी, हफ्ते भर में मिलेंगे रिजल्ट

Homemade Drink To Lose Weight In Hindi: अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो वजन घटाने के लिए डाइटिंग कर-करके थक चुके हैं, फिर कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा है, तो आपको आज से ही घर पर बनी ये देसी ड्रिंक रूटीन में शामिल कर लेनी चाहिए। यहां जानें इसे बनाने का तरीका और पीने का सही समय।

Homemade Drink To Lose Weight In Hindi

Homemade Drink To Lose Weight In Hindi: आपने अक्सर देखा होगा कि जो लोग मोटापे से परेशान रहते हैं वे वेट लॉस के लिए खाना-पानी छोड़ देते हैं। वह या तो 1-2 रोटी खाना शुरू कर देते हैं या दिन में सिर्फ 1 बार ही खाना शुरू कर देते हैं। फिर भी उनका वजन कम नहीं होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अखिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है? तो आपको बता दें कि इसका एक बड़ा कारण आपका धीमा मेटाबॉलिज्म हो सकता है। कुछ लोगों का मेटाबॉलिज्म बहुत धीमा होता है। वह कम कैलोरी का सेवन तो करते हैं, लेकिन वह उनके वह उनका मेटाबॉलिज्म उन्हें भी बर्न नहीं कर पाता है। ऐसे में लोग काफी परेशान रहते हैं कि आखिर वजन कम करने के लिए क्या करें?
आपको बता दें कि घर में मौजूद कुछ चीजों का सेवन करने से आपको तेजी से वजन घटाने में बहुत मदद मिल सकती है। घर की चीजों से आप एक ऐसी ड्रिंक तैयार कर सकते हैं, जिसकी मदद से मेटाबॉलिज्म बढ़ाने और शरीर की चर्बी पिघलाने में बहुत मदद मिल सकती है। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और डायटीशियन मनप्रीत कालरा ने एक सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक खास ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

वजन घटाने के लिए पिएं ये देसी ड्रिंक - Homemade Drink To Lose Weight In Hindi

सामग्री:

  • मेथी बीज पाउडर (1 बड़ा चम्मच)
  • सौंफ पाउडर (2 बड़े चम्मच)
  • सोंठ पाउडर (1 चम्मच)
  • दालचीनी पिसी हुई - 1 चम्मच
  • 1/2 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • नींबू (वैकल्पिक)
End Of Feed