APJ Abdul Kalam Quotes: कमाल के हैं डॉ. अब्दुल कलाम के ये विचार, छात्रों को समझाते हैं जीवन का सार

APJ Abdul Kalam thoughts, Quotes, Vichar for students: मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब का निधन 27 जुलाई 2015 को हुआ था। कलाम साहब का बचपन काफी संघर्षमय रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनके विचार छात्रों के जीवन में सफलता का मार्ग दिखाते हैं।

APJ Abdul Kalam thoughts for students, Dr APJ Abdul Kalam Quotes for Students: सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं, सपने तो वो हैं जो नींद आने नहीं देते। जी हां हम बात कर रहे हैं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की। अब्दुल कलाम जी का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन कलाम था। कलाम साहब का बचपन काफी संघर्षमय रहा, लेकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने कभी हार नहीं मानी। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर देश के राष्ट्रपति रहे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। वहीं, उनका निधन (APJ Abdul Kalam Death Anniversary) 27 जुलाई 2015 को हुआ था। उनके विचार छात्रों के जीवन में सफलता का मार्ग दिखाते हैं। आज भले ही कलाम साहब इस दुनिया को अलविदा कह गए हों, लेकिन उनके विचार आज भी करोड़ों युवाओं के जेहन में जिंदा हैं, जो उन्हें कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के शानदार मोटिवेशनल कोट्स लेकर आए हैं।

APJ Abdul kalam quotes for Students

इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले पीछे छोड़ देते हैं।
सपने वो नहीं जो नींद में आते हैं, सपने तो वो हैं जो नींद आने नहीं देते।
End Of Feed
अगली खबर