5 शेयरों ने खूब मचाया धमाल, 5 दिन में दिया 85.5 फीसदी तक रिटर्न, पैसा लगाने वाले हुए मालामाल

ईसीएस बिजटेक ने निवेशकों को बीते हफ्ते के केवल 5 कारोबारी दिनों में 85.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतना रिटर्न आपको एफडी से हासिल करने कई साल लग जाएंगे।

Updated May 21, 2023 | 05:24 PM IST

पिछले हफ्ते के टॉप 5 शेयर

तस्वीर साभार : iStock
मुख्य बातें
  • ईसीएस बिजटेक ने दिया 5 दिन में भारी रिटर्न
  • पिछले हफ्ते कराया 85 फीसदी से अधिक फायदा
  • 5.12 रु से 9.5 रु पर पहुंचा कंपनी का शेयर
Best Shares Of The Last Week : 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 (Nifty 50) 18,400 के ऊपर तक गया। मगर हफ्ते के दौरान ये 0.6 प्रतिशत गिरकर 18,203 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 61,729 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) में 1.3 फीसदी और निफ्टी आईटी (Nifty IT) में 1 फीसदी की बढ़त आई। वहीं निफ्टी फार्मा 2.9 फीसदी और मीडिया 2.1 प्रतिशत गिरे। यानी पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए कमजोर रहा। मगर फिर भी 5 ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को बीते हफ्ते 85 फीसदी से अधिक तक का रिटर्न दिया।
ये भी पढ़ें - ये हैं Best Flexi Cap Funds, हर साल करा रहे 19 फीसदी तक फायदा
ईसीएस बिजटेक (ECS Biztech)
ईसीएस बिजटेक ने निवेशकों को बीते हफ्ते के केवल 5 कारोबारी दिनों में 85.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतना रिटर्न आपको एफडी से हासिल करने कई साल लग जाएंगे। शुक्रवार को भी इस कंपनी का शेयर 9.95 फीसदी की तेजी के साथ 9.5 रु पर बंद हुआ।
सिम्प्लेक्स पेपर्स (Simplex Papers)
सिम्प्लेक्स पेपर्स ने निवेशकों को बीते हफ्ते 5 कारोबारी दिन में ही 52.02 फीसदी रिटर्न दिया। 50 फीसदी से अधिक रिटर्न से निवेशकों के 2 लाख रु 3 लाख रु में बदल गए होंगे। शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 9.85 फीसदी की तेजी के साथ 31.24 रु पर बंद हुआ।
ये हैं बीते हफ्ते के टॉप शेयर
  • ईसीएस बिज़टेक : 85.55 फीसदी
  • सिम्प्लेक्स पेपर्स : 52.02 फीसदी
  • ट्रांसवॉय लॉजिस्टिक्स : 48.13 फीसदी
  • लॉयल इक्विपमेंट्स : 46.70 फीसदी
  • रेप्रो इंडिया : 44.93 फीसदी
ट्रांसवॉय लॉजिस्टिक्स (Transvoy Logistics)
ट्रांसवॉय लॉजिस्टिक्स भी मुनाफा कराने में काफी आगे रहे। इसने निवेशकों को 48.13 फीसदी रिटर्न दिया। यानी निवेशकों को इसने एवरेज बेसिस पर रोजाना सवा 9 फीसदी से अधिक फायदा कराया।
लॉयल इक्विपमेंट्स (Loyal Equipments)
लॉयल इक्विपमेंट्स का शेयर पिछले हफ्ते 68.95 रु से 101.15 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 46.70 फीसदी रिटर्न मिला।
रेप्रो इंडिया (Repro India)
रेप्रो इंडिया भी निवेशकों को 44.93 फीसदी फायदा कराने में कामयाब रहा। इसका शेयर बीते हफ्ते 416.65 रु से 603.85 रु पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 5 शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस ( business News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर