Feb 23, 2024

March में बंगाल की ये जगह घूमने के लिए हैं खास, बार-बार आने का करेगा मन

Medha Chawla

कालिम्पोंग

बंगाल में घूमने के लिए कालिम्पोंग बेहद सुंदर जगह है। कालिम्पोंग दार्जिलिंग का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। देश ही नहीं, विदेशों से भी टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Mizoram Package

​सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी बंगाल का एक छोटा और सुंदर हिल स्टेशन है। सिलीगुड़ी 'गेटवे टू नॉर्थ ईस्ट इंडिया' के नाम से भी काफी फेमस है।

Credit: Canva

North India Package

​हल्दिया

बंगाल में घूमने के लिए हल्दिया भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। हल्दिया आकर्षक समुद्री ड्राइव और आश्चर्यजनक दृश्यों के साथ तट पर स्थित एक सुंदर शहर है।

Credit: Canva

Palak Soup Benefits

​दीघा

दीघा बंगाल में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आप खासतौर से न्यू दीघा बीच, तलसारी बीच और शंकरपुर बीच में घूम सकते हैं।

Credit: Canva

​सुंदरबन नेशनल पार्क

बंगाल में आप घूमने के लिए सुंदरबन नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। सुंदरबन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है।

Credit: Canva

​हावड़ा ब्रिज

हावड़ा ब्रिज दुनिया का प्रसिद्ध आकर्षण है। दूर-दूर से टूरिस्ट इस ब्रिज को देखने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पूरे राज्य में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। बंगाल घूमने के लिए आना वाला हर शख्स यहां जरूर आता है।

Credit: Canva

​बैरकपुर

कोलकाता से करीब 35 किलोमीटर उत्तर में हुगली नदी पर स्थित बैरकपुर बंगाल में घूमने की खास जगहों में से एक है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

​दार्जिलिंग

दार्जिलिंग बंगाल में घूमने की फेमस जगहों में से एक है। दार्जिलिंग घूमने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी स्पेशल है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: यूरोप का यह होटल है अखिलेश यादव का पसंदीदा, फैमिली संग बिताते हैं समय