Suneet Singh
Feb 22, 2024
अखिलेश यादव देश के चर्चित राजनेता हैं। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
Credit: facebook
अखिलेश को राजनीति विरासत में मिली है। अखिलेश यादव की फैमिली देश का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार है।
Credit: facebook
अखिलेश तेजतर्रार राजनेता होने के साथ ही एक अच्छे पिता और पति भी हैं। ये बात खुद उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव भी बता चुकी हैं।
Credit: facebook
अखिलेश जितना भी मुमकिन हो पाए अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश करते हैं। वह कई मर्तबा बच्चों के साथ खेलते हुए भी दिखे।
Credit: facebook
अखिलेश यादव की राजनीतिक मजबूरियां ऐसी हैं कि वह परिवार संग मुश्किल ही वेकेशन पर जा सकें।
Credit: facebook
हालांकि बात उनके फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन की करें तो वह लंदन है। लंदन अखिलेश को काफी पसंद है।
Credit: facebook
अखिलेश यादव कई बार परिवार संग लंदन जा चुके हैं। लंदन के मेफेयर होटल में रुकना उन्हें काफी अच्छा लगता है।
Credit: facebook
मेफेयर होटल ऐतिहासिक बकिंघम पैलेस के बराबर में बना है। यह होटल बाहर से जितना आलीशान है अंदर से उतना ही भव्य भी है।
Credit: facebook
मेफेयर होटल ना सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि तमाम फिल्मी सितारों का भी फेवरेट है। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स भी बता चुके हैं कि मे-फेयर होटल उन्हें खूब पसंद है।
Credit: facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स