काजू कतली-रसगुल्‍ला नहीं, यूपी की इस मिठाई का है जलवा, नाम लेते ही मुंह में आ जाता है पानी

Srishti

Apr 27, 2024

सबसे खास मिठाई

यूं तो यूपी की कई सारी मिठाईयां दुनियाभर में फेमस हैं, लेकिन आज हम आपको एक खास मिठाई के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही उसकी रेसिपी भी बताएंगे।

Credit: canva

क्या है Urgency Culture?

​गुड़ही जलेबी​

यूपी की इस फेमस मिठाई का नाम गुड़ही जलेबी है। इस मिठाई के बिना तो यूपी का हर फंक्शन अधूरा माना जाता है।

Credit: canva

Alia Bhatt Diet Plan

स्वादिष्ट मिठाई

गुड़ही जलेबी का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। इसके स्वाद को चखने लोग दूर-दूर से आते हैं।

Credit: canva

Weight Loss Tea

बनाने की विधि

आइये आज हम आपको इस मजेदार डिश को बनाने की विधि बताते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले गुड़ और मैदा चाहिए होगा।

Credit: canva

पहला स्टेप

मैदा को एक दिन पहले पानी में भिगो देना है। इसके बाद अगले दिन कढ़ाई को आंच पर गर्म करना है।

Credit: canva

गुड़ और पानी

फिर गर्म कढ़ाई में गुड़ और पानी डालकर चाशनी तैयार करना है। चाशनी तैयार होते ही आंच बंद कर देना है।

Credit: canva

​गाढ़ा पेस्ट​

अब एक दूसरे बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, सूजी और दही को मिक्स करें। इसके बाद इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

Credit: canva

गर्म तेल

तैयार हुए पेस्ट को एक होल वाले बोतल या कपड़े में डाल दें और एक दूसरी कढ़ाई में तेल गर्म करें।

Credit: canva

​चाशनी में डूबोएं ​

गर्म तेल में तैयार हुए पेस्ट को जलेबी के आकार में डालकर तल लें। तलने के तुरंत बाद ही इसे गुड़ की चाशनी में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक दूसरे के कपड़े चुराकर लटके-झटके मारती हैं ये हसीनाएं, देखें किसका स्टाइल है लल्लनटॉप

ऐसी और स्टोरीज देखें