Apr 27, 2024
अवनि बागरोलागर्मियों में फैशनेबल लुक के लिए इन दिनों ऑर्गेंजा की साड़ियां खूब सुर्खियों में हैं। हालांकि लगभग हर बॉलीवुड हसीना का स्टाइल एक सा ही है। देखें एक जैसे कपड़ों में कौन कितना प्यारा लगा।
Credit: Instagram
रेड वाइट फूलों के डिजाइन वाली ऑर्गेंजा साड़ी को जान्हवी ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
बिल्कुल वैसे ही लुक की साड़ी को कियारा ने भी खुले पल्लू के साथ ड्रेप किया है। दोनों की साड़ी का बस बॉर्डर और ब्लाउज डिजाइन अलग है।
Credit: Instagram
हरी पत्ती प्रिंट वाली ऑर्गेंजा साड़ी को काजोल ने बहुत ही बोरिंग लुक में स्टाइल किया है।
Credit: Instagram
काजोल जैसी ही साड़ी को मानुषी ने अलग रंग में स्टाइल किया है। लीफ प्रिंट की ये साड़ी मानुषी ने हॉट लुक ट्यूब ब्लाउज संग पहनी है।
Credit: Instagram
फ्लोरल मल्टीकलर ऑर्गेंजा साड़ी में जान्हवी काफी प्यारी लग रही हैं। मैचिंग सिंपल ब्लाउज भी अच्छा लग रहा है।
Credit: Instagram
वैसे ही लुक की साड़ी को आलिया भट्ट ने काफी फॉर्मल स्टाइल में ड्रेप किया है।
Credit: Instagram
करीना कपूर की ये हैंड पेंटेंड ऑर्गेंजा साड़ी अपने आप में ही परफेक्ट है।
Credit: Instagram
करीना जैसी डिट्टो सेम साड़ी सामंथा ने भी पहनी थी। हालांकि उनका ब्लाउज कम अट्रैक्टिव लग रहा है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स