Jan 18, 2024
Credit: Instagram
बिटिया राहा के साथ रणबीर का रिश्ता बहुत स्पेशल है, वे रोज राहा को बेडटाइम स्टोरीज सुनाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताते हैं।
राहा संग पापा रणबीर का सबसे पसंदीदा पल वो है जब राहा पापा की तरफ देख उन्हें पहचान लेती हैं और मुस्कुराने लगती हैं।
बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही खास और अलग होता है। और बेशक ही राहा रणबीर की परी हैं।
पापा को पहचान कर अक्सर ही राहा जोर से मुस्कुराने लगती हैं और उन्हें किस और हग करने लगती हैं।
राहा संग बिताया हर लम्हा बेटी की मुस्कान देखना रणबीर की जिंदगी का बेस्ट पल है।
हर पिता को रणबीर से सीखना चाहिए कि बच्चों के लिए कैसे अपने आप में हर दिन सुधार करना चाहिए और बच्चों के लिए खड़े रहना चाहिए।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स