Sep 14, 2024

घर से चूहों को खदेड़ भगाएगी किचन में रखी ये चीजें, दूर दूर नहीं फटकेंगे दोबारा

Ritu raj

मिर्टी की तीखी गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इससे वो दूर भागते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और मिर्ची का तेल मिलाकर चूहों वाली जगह पर छिड़के।

Credit: iStock

Anand Mahindra Motivational Quotes

प्यार की तीखी गंध चूहों को दूर भगाने में सहायक साबित हो सकती है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से भी चूहों को भगा सकते हैं।

Credit: iStock

Bollywood Actresses Wedding Look

लहसुन की गंध से भी चूहे दूर भागते हैं। ऐसे में इनको भगाने के लिए चूहे सबसे ज्यादा जहां आते हैं वहां लहसुन रखें।

Credit: iStock

Rice Flour face pack

पुदीने की पत्तियां

पुदीने की गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। इनकी पत्तियों को उन जगहों पर रखें जहां सबसे ज्यादा चूहे आते हैं।

Credit: iStock

तुलसी

चूहों को भगाने के लिए आप तुलसी के पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनको उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हों।

Credit: iStock

फिटकरी

चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी का पाउडर तैयार करें और फिर इन्हें उन जगहों पर गिराएं जहां चूहे आते हैं।

Credit: iStock

आलू का पाउडर

आलू को सुखाकर और पीसकर आलू का पाउडर तैयार कर लें और फिर इसे चूहों के ठिकानों पर रखें।

Credit: iStock

लौंग

चूहों को लौंग की दुर्गंध भी अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में लौंग को कूटकर या पानी में मिलाकर चूहों के बिलों पर छिड़कें। ये तुरंत भाग जाएंगे।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत का इकलौता राज्य जहां सबसे ज्यादा दूध पीते हैं लोग, लेकिन जीते हैं सिर्फ इतने साल

ऐसी और स्टोरीज देखें