Sep 14, 2024
दूध ऐसी चीज है जो लगभग हर घर में मिल जाएगा। भारत दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है।
Credit: facebook/pexels
सबसे अधिक दूध का उत्पादन करने के बाद भी इसके खपत के मामले में भारत काफी पीछे है।
Credit: facebook/pexels
भारत में सबसे अधिक दूध का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। इस राज्य का भारत में कुल दूध उत्पादन में 17% से ज्यादा हिस्सा है।
Credit: facebook/pexels
यूपी के बाद दूसरे और तीसरे पायदान पर राजस्थान और मध्य प्रदेश है। हालांकि एमपी में यूपी से लगभग आधा दूध होता है।
Credit: facebook/pexels
बात करें सबसे ज्यादा दूध की खपत वाले भारतीय राज्य की तो इसमें सबसे अव्वल है उत्तर प्रदेश।
Credit: facebook/pexels
आबादी के लिहाज से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। यही कारण है कि यहां दूध की खपत भी सबसे ज्यादा होती है।
Credit: facebook/pexels
बात यूपी रके लोगों की औसतन आयु की करें तो तो यहां की लाइफ एक्सपेटेंसी 65.5 वर्ष है।
Credit: facebook/pexels
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा दूध पीने वाला देश फिनलैंड है। यहां हर व्यक्ति 430 लीटर प्रतिवर्ष के हिसाब से दूध पीता है।
Credit: facebook/pexels
भारत में प्रति व्यक्ति औसतन सालाना महज 80 लीटर दूध पीते हैं लोग।
Credit: facebook/pexels
Thanks For Reading!